पद्मश्री कृष्णा पूनिया ने सभा द्वारा लोगों को किया जागृत

बीती रात 7 बजे पद्मश्री कृष्णा पूनिया ने टिकमाणी पाठशाला के पास वार्ड नंबर 23 में युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमे सैकड़ो से अधिक युवा उपस्थित हुए। कृष्णा जी पूनिया ने उपस्थित युवाओ का स्वागत किया एवं सबका आभार व्यक्त किया। पूनिया जी ने इस अवसर पर सब युवाओ से परिचय किया और उन्होंने युवाओ से अपील की, “कि वो जाती-धर्म से ऊपर उठकर देश के बारे में सोचे। अपने देश उत्थान के बारे में बात करे”।Krishna Pooniaउन्होंने अपने संवाद में कहा कि आज के युवा जिस प्रकार अपनी जवानी नशे या फिर अन्य व्यर्थ के कामो में लगाकर ख़राब कर रहे है. उससे आपको बचना है, एवं अपने दूसरे छोटे-बड़े भाइयो को समझना है। आज का दौर युवाओ का दौर है, इस समाज को युवा ही बदल सकते है। समाज को एक नई दिशा प्रदान कर सकते है। इसलिए मै युवाओ से विनीति करती हूं कि आप लोग आगे आये और हमारे समाज में फैली बुराई, कुरीतियो को समाप्त करने में मदद करे।

आगे बात जारी रखते हुए कहा कि ये जिम्मेदारी आपको अपना नैतिक कर्तव्य मानकर लेनी पड़ेगी। उन्होंने आगे कहा कि मुझे गर्व है कि मैं आप जैसे युवाओ के साथ हूँ और आप लोग मेरे साथ हर वक्त तैयार मिलते हो उसके लिए आपका दिल से धन्यवाद, आप लोग ही मेरी ताकत हो। मै हमेशा आपके साथ खड़ी रहूंगी। Krishna Poonia

इस कार्यक्रम में अनेक युवाओ ने अपने अपने विचार व्यक्त किये। उन्होंने कृष्णा जी पूनिया का आभार व्यक्त किया और कहा कि हमे आपके नेतृत्व पर पूरा भरोसा है। राजगढ़ की जनता की समस्याओं को लेकर आप जिस तत्परता से उसको प्रशाशन तक पहुचाते हो उसके लिए आपका धन्यवाद और मिशन-2018 कृष्णा पुनिया का नारा दिया।

[स्रोत- विनोद रुलानिया]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.