चूरू जिले में आवारा पशुओं से खेती की रक्षा के लिए सौंपा ज्ञापन

23 जुलाई तक समाधान नही होने पर करेंगे धरना शुरू। अखिल भारतीय किसान सभा तहसील कमेटी की बैठक चेतराम शर्मा की अध्यक्षता में किसान मजदूर भवन तारानगर मे आयोजित हुई । बैठक को सम्बोधित करते हुए राज्यकमेटी सदस्य निर्मल कुमार ने कहा कि 9 अगस्त को सम्पूर्ण कर्जमाफी व स्वामीनाथ आयोग की रिपोर्ट को लागू करने के लिए गिरफ्तारी आंदोलन को सफल बनाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को अभी से ही तैयारियों में जुट जाना चाहिए।

सौंपा ज्ञापन

जिला मंत्री उमरावसिंह ने कहा कि किसान की सब जगह लूट हो रही है हमने आंदोलन के जरिये किसान को उसका वाजिब हक दिलवाया है। बैठाके में तारानगर में कृषि मंडी तुरंत शुरू करने का प्रस्ताव पेश किया । आवारा पशुओं से खेती की रक्षा करने व आवारा पशुओं की समुचित व्यवस्था करने आदि माँगो को लेकर 23 जुलाई से उप खण्ड कार्यालय के आगे धरना शुरू करने का निर्माण लिया।

जिसको लेकर बैठक के बाद में उप खंड अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर तहसील अध्यक्ष चिमनाराम पांडर, रामकुमार गोदारा, केवलराम मेघवाल, छोग सिंह राठौड़, मनोहर लाल शर्मा, हड़मान प्रशाद हिरणवाल, शीशराम सूबेदार, गोविंद राम महर्षि,रामचंद्र कस्वां, फूसाराम प्रजापत, गोपीराम कोहिणा, श्रवण गडा णा, किशनलाल शर्मा, गणपत राम प्रजापत आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

[स्रोत- विनोद रुलानिया]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.