ब्लाक स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम

करकेडी(अजमेर)— नेहरू युवा केंद्र अजमेर राज. युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा ब्लाक स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम प.स. किशनगढ़ का आयोजन 11 जुलाई 2018 को राजस्थान पब्लिक स्कूल करकेडी के सभा भवन में किया गया। जिसमे प.स. किशनगढ़ के युवा मंडलों से 80 युवा प्रतिभागियों ने भाग लिया।

नेहरू युवा केंद्र अजमेर

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री शियाराम तालेपा प्रधानाचार्य, अध्यक्षता नेहरू युवा केंद्र अजमेर के लेखाकार श्री शंकर सिंह रावत एवं विशिष्ट अतिथी श्री गोकुल चन्द सिंगल प्रधानाचार्य करकेडी, श्री कन्हेया लाल मालाकार अध्यक्ष राजस्थान विकास समिति, श्री मुलदेव भानु व्याखाय्ता, श्री अमरचन्द माली प्रधानाध्यापक थे, विष्णु लखारा थे।

कार्यक्रम के प्रथम सत्र में नेहरू युवा केंद्र अजमेर के लेखाकार शंकर सिंह रावत ने ने.यु.के. के कार्यक्रम एवं गतिविधियों एव पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी। मुख्य अतिथी तालेपा ने युवा शक्ति एवं सामाजिक समरसता पर उद्बोदन दिया और युवाओं से ग्राम विकास में आगे आने का आह्वान किया।

नेहरू युवा केंद्र अजमेर

प्रधानाचार्य श्री गोकुल चन्द सिंगल ने सामाजिक व्यवस्था एवं शिक्षा पर जोर दिया इस कार्यक्रम में चार संदर्भ व्यक्तियों ने अलग अलग विषयों पर वार्ताए दी। द्वितीय सत्र में योग प्रशिक्षक श्री करुण मीणा एवं धर्मी चन्द ने युवाओं को योगाभ्यास कराया। कार्यक्रम में राज. पब्लिक स्कूल के परिसर में वृक्षारोपण किया गया।

कार्यक्रम का संचालन श्री धर्मी चन्द खाचरिया रास्ट्रीय युवा स्वयंसेवक प.स. किशनगढ़ ने किया करकेडी….. NYC धर्मीचंद जाट ने राजस्थान पब्लिक स्कूल करकेडी में ब्लॉक स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें सरकार की जनकल्याणकारी योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के कार्यों की जानकारी देना एवं आयुष मंत्रालय के प्रोटोकॉल पर आधारित योग क्लास देना।

नेहरू युवा केंद्र अजमेर

कार्यक्रम में अलग-अलग विशिष्ट अतिथियों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए तथा कार्यक्रम में मौजूद सभी युवा युवती विशिष्ट अतिथि मेहमान संविदा कर्मी आंगनबाड़ी सहायिका इत्यादि उपस्थित मौजूद सभी लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था भी विभाग द्वारा की गई। अंत में श्री कन्हेया लाल मालाकार ने सभी को धन्यवाद दिया।

[स्रोत- धर्मी चन्द]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.