द गुड महाराजा

नई दिल्ली: द गुड महाराजा

       भारत और पोलैंड के लिए एक कमाल का ऐतिहासिक क्षण हुआ था, जब जामनगर के महाराजा, दिग्विजय सिंह, रंजीत सिंह जडेजा, जिन्हें जाम साहब भी कहा जाता है, ने द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान उस समय के सोवियत रूस से बचाए गए 1000 पोलिश बच्चों को बलाचडी, गुजरात में शरण दी थी. वे बच्चे महाराजा साहब को प्यार से ‘बापू’ भी कहते थे.

ये प्यार से कहे गए वो शब्द थे, जिनकी गूंज समय के अंतराल को पारकर के दो देशों को उस समय करीब लाई जब बहुत से देशों के सबसे मजबूत समझे जाने वाले गठबंधन भी पूरी तरह से टूट चुके थे. बॉलीवुड फिल्ममेकर विकाश वर्मा ने, जो हाल ही में अपनी मेगा बजट वाली इंडो-पोलिश फिल्म ‘नो मीन्स नो’ के लिए सुर्खियों में हैं, महाराजा दिग्विजय सिंह, रंजीत सिंह जडेजा द्वारा 1000 पोलिश बच्चों को बचाने के लिए किए गए युद्ध की दिल छू लेने वाली सच्ची कहानी पर आधारित अपने अगले प्रोजेक्ट ‘द गुड महाराजा (The Good Maharaja)’ की प्रिंसिपल फोटोग्राफी शुरू कर दी है.

भारत और पोलैंड का दूसरा मिला-जुला प्रयास होगा

‘नो मीन्स नो’ के बाद, यह भारत और पोलैंड का दूसरा मिला-जुला प्रयास होगा, जिससे दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों का गहरा और बेहतर बनना सुनिश्चित है. विकाश का का आगे बढ़कर ऐसा प्रयास करना शोमैन राज कपूर की याद दिलाता है, जिनकी 1970 की फिल्म ‘मेरा नाम जोकर’ जिसने भारत और सोवियत रूस के बीच के रिश्तों को फिर से मजबूत कर दिया था.

विकाश वर्मा ने कहा कि हम महाराजा दिग्विजय सिंह, रंजीत सिंह जडेजा की बेटी, हर्षद कुमारी के निधन पर शोक व्यक्त कर रहे हैं, जो 2 फरवरी, 2022 को हमारे बीच नहीं रहीं. उन्होंने उनको भरे मन से भावपूर्ण श्रद्धांजलि देते हुए कहा, “यह एक युग का अंत है. उन कुछ लोगों में से एक, जो ‘द गुड महाराजा’ की आत्मा को छू लेने वाले हावभाव को देख चुके थे, स्वर्ग में चले गए. वो चंद ऐसे बचे हुए लोगों में से थीं जिन्होंने महाराजा साहब के दिल की गहराइयों को छू लेने वाले प्रयासों को देखा था और अब वो दिवंगत हो गई हैं. मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि जीवन की लंबी यात्रा के बाद उनको मोक्ष प्राप्त हो.”

400 करोड़ का है बजट

उन्होंने कहा, ‘फिल्म ‘द गुड महाराजा’ में संजय दत्त नवांनगर (जामनगर, गुजरात भारत) के महाराजा जाम साहिब के टाइटल रोल में हैं और साथ ही ध्रुव वर्मा एक रूसी स्नाइपर के लीड रोल में हैं. उनके साथ भारत से गुलशन ग्रोवर, दीपराज राणा, शरद कपूर और नाजिया हुसैन जैसे दिग्गज ऐक्टर्स हैं, वहीं पोलैंड के टैलेंटेड ऐक्टर्स एना एडोर, कैट क्रिस्टियन, अन्ना गुजिक, नतालिया बाक, पावेल चेक, सिल्विया चेक, जेरजी हैंडजलिक और जेसेक बिंदा भी हैं. फिल्म का मेगा बजट 400 करोड़ होगा।

आदेश शुक्ला फिर भी न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.