अब पीरियड्स में होने वाले दर्द को दूर करेगा, स्मार्टफोन ऐप

अमेरिका के जाने-माने न्यूज़पेपर ‘द अमेरिकन जर्नल ऑफ अब्स्टेट्रिक्स एंड गाइनेकोलॉजी’ ने हाल ही में एक ऐसा न्यूज़ प्रकाशित किया है जिसे पढ़ने के बाद आप आश्चर्यचकित होंगे, और खुश भी होंगे.Period Painखबरों की मानें तो बहुत ही जल्द एक ऐसा स्मार्टफोन ऐप बनने वाला है जो कि महिलाओं को पीरियडस के दौरान होने वाले दर्द को बड़ी ही आसानी से कम करने में उनकी मदद करेगा. यह बात सुनने में बहुत अजीब है मगर इसका प्रशिक्षण अमेरिका के जाने माने वैज्ञानिकों द्वारा बड़े ही जोरों पर किया जा रहा है ताकि इस ऐप को जल्द से जल्द लॉन्च किया जा सके.

यह स्मार्टफोन ऐप एक ऐसा ऐप होगा जो सेल्फ एक्यूप्रेशर की मदद से पीरियड्स के दौरान महिलाओं को होने वाले कमर दर्द, शरीर में ऐंठन और पेट दर्द जैसी दर्दनाक पीड़ा से मुक्ति दिलाने में मदद कर सकता है इसलिए यह ऐप महिलाओं के लिए तो मानो जैसे किसी रामबाण से कम नहीं होगा.

जैसा हम सब जानते हैं लगभग 70 से 90 प्रतिशत महिलाओं को पीरियड्स के दौरान बहुत ही ज्यादा दर्द का अनुभव होता है और इस वजह से महिलाएं ना तो ऑफिस जा सकती है, और ना ही घर पर आराम से रह सकती है.

ऐसे में अगर दवाइयों का सेवन भी महिलाओं को आराम तो दिलाता है मगर यह दवाइयां भी कुछ टाइम बाद उनके लिए नुकसानदेह साबित होने लगती हैं.

यह स्मार्टफोन ऐप एक्यूप्रेशर यानी एक चीनी टीसीएम तकनीक है, आप इस ऐप को अपनी देखभाल के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं यानी आप अब घर बैठे ही बड़ी आसानी से इस तकनीक का इस्तेमाल कर अपने पीरियड्स के दौरान होने वाले दर्द से छुटकारा पा सकते हैं. यह स्मार्टफोन ऐप आपको बताएगा कि कैसे आप अपने शरीर के विशिष्ट बिंदुओं की हल्की मालिश करने से ही आप इसमें आराम महसूस कर सकेंगे.

अब देखना यह है कि यह ऐप वास्तविकता में कितनी सहायक साबित हो पाती है और महिलाओं द्वारा यह कितना पसंद किया जा रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.