आज भिरानी गाँव में अखिल भारतीय किसान सभा के जिलाध्यक्ष किसान नेता कामरेड बलवान पूनिया का 71 हजार रुपये भैन्ट कर स्वागत किया इस से पहले गाँव के पक्के दरवाजे पर सभा हुई कामरेड बलवान पूनिया जब 2005 में इस 14 नंबर जोन से जिला परिषद सदस्य थे रावला घड़साना आंदोलन के चलते 6 महीने तक चूरू की जेल में रहे.
उस टाइम बलवान पूनिया ने गांव गांव में किसानों को लेटर लिखे थे इलाके की जनता का क्या हाल है इलाके की नहरों में पानी कैसे आ रहा है यह लेटर गांव के कुलदीप बेनीवाल ग्राम वासियों को पढ़कर सुनाया लेटर सुनकर कामरेड बलवान पूनिया का तालियों की गड़गड़ाहट से जोरदार स्वागत किया सभा को संबोधित करते हुए बलवान पूनिया ने कहा आपके गांव की ओर से जो स्वागत किया गया है.
आपका तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं इससे किसानों के संघर्ष और आगे बढ़ेंगे और अखिल भारतीय किसान सभा को मजबूती मिलेगी किसानों की संपूर्ण कर्जा माफी को लेकर, स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने की मांग को लेकर, फसलों के और दूध के लाभकारी भाव को लेकर, 1 जून से 10 जून तक जो देश में एक बड़ा आंदोलन होगा गांव-गांव में किसान बंद रखेंगे यह एक ऐतिहासिक आंदोलन होगा इस आंदोलन से जो देश के हुक्मरान है उनको सोचने पर मजबूर कर देगा अगर जनता की नहीं सुनी तो आने वाले समय में एक मजबूत किसान आंदोलन हमारे देश में खड़ा होगा.
[स्रोत- विनोद रुलानिया]