बीती रात 7 बजे पद्मश्री कृष्णा पूनिया ने टिकमाणी पाठशाला के पास वार्ड नंबर 23 में युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमे सैकड़ो से अधिक युवा उपस्थित हुए। कृष्णा जी पूनिया ने उपस्थित युवाओ का स्वागत किया एवं सबका आभार व्यक्त किया। पूनिया जी ने इस अवसर पर सब युवाओ से परिचय किया और उन्होंने युवाओ से अपील की, “कि वो जाती-धर्म से ऊपर उठकर देश के बारे में सोचे। अपने देश उत्थान के बारे में बात करे”।
आगे बात जारी रखते हुए कहा कि ये जिम्मेदारी आपको अपना नैतिक कर्तव्य मानकर लेनी पड़ेगी। उन्होंने आगे कहा कि मुझे गर्व है कि मैं आप जैसे युवाओ के साथ हूँ और आप लोग मेरे साथ हर वक्त तैयार मिलते हो उसके लिए आपका दिल से धन्यवाद, आप लोग ही मेरी ताकत हो। मै हमेशा आपके साथ खड़ी रहूंगी।
इस कार्यक्रम में अनेक युवाओ ने अपने अपने विचार व्यक्त किये। उन्होंने कृष्णा जी पूनिया का आभार व्यक्त किया और कहा कि हमे आपके नेतृत्व पर पूरा भरोसा है। राजगढ़ की जनता की समस्याओं को लेकर आप जिस तत्परता से उसको प्रशाशन तक पहुचाते हो उसके लिए आपका धन्यवाद और मिशन-2018 कृष्णा पुनिया का नारा दिया।
[स्रोत- विनोद रुलानिया]