तारानगर में किसानों को बाटे ऋण माफ़ी प्रमाण पत्र

रेडी ग्राम सेवा सहकारी समिति में “राजस्थान फसली ऋण माफ़ी योजना -2018 ” के तहत तारानगर तहसील में प्रथम कैम्प लगा कर ऋण माफ़ी प्रमाण पत्र वितरित किये गए । 8 बीघा भूमि वाले किसानो का सम्पूर्ण ऋण माफ़ किया गया और 8 बीघा से ज्यादा भूमि वाले किसानो का अनुपात में ऋण माफ़ किया गया यानी 50 बीघा वाले किसान को मात्र 8000/- रु माफ़ किये गए कैम्प में श्री महावीर पुनिया जिला उपाध्य्क्ष भाजपा चूरू , ,चूरू सेंट्रल बैंक के प्रबंधक श्री शेरसिँह जी, अधिशाषी अधिकारी श्री राजेन्द्र जी सैनी, वॉयस चेयरमैन श्री भंवरसिंह जी, चूरू सेंट्रल बैंक शाखा तारानगर मैनेजर श्री गजानंद जी इन्दौरिया कैम्प प्रभारी श्री परसाराम जी पूनिया व चूरू सेंट्रल बैंक के ने किसानो को 211 ऋण प्रमाण पर बांटे।

तारानगर में किसानों को बाटे ऋण माफ़ी प्रमाण पत्र

महावीर पुनिया ने किसानो को सम्बोधित करते हुए कहा की तारानगर तहसील में 12807 कास्तगारो का 21. 86 करोड़ रु का कर्जा माफ़ किया। चूरू सेंट्रल बैंक के प्रबंधक श्री शेरसिँह जी ने सरकार की योजनाओं से किसानो को अवगत कराते हुए कहा की जिन किसानो का कर्जा माफ़ किया गया है उन किसानो को जल्द ही खरीफ फसली चक्र के लिए पुन ऋण वितरित किया जाएगा इसके साथ ही ऋणी किसान को राज सहकार व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना में वर्ष 2018 -19 के लिए 10,00,000 /- रु का बीमा कवर भी मिलेगा।

तारानगर - vinod rulaniya

रेडी रेडी ग्राम सेवा सहकारी समिति व्यवस्थापक श्री पृथ्वी सिंह ने सबका आभर व्यक्त किया। कैम्प में श्री वीरबहादुर सिंह राठोड व सहकारी समिति के व्यवस्थापक नेठवा बलवीर नानवाल,आनंदसिंह पूरा ओमप्रकाश , झाड़सर शीशराम, साहवा सुरेन्द्र जोशी,पंडरेउ ताल किशनलाल,धीरवास महेश सोमसीसर सुभाष शर्मा, भालेरी रमेश स्वामी,रैयाटुंडा राजेंद्र गोदारा,बुचावास मनोज व सुभाष,पुनरास राकेश ने अपनी सेवाएं दी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.