आईपीएल में सबसे महेंगे ओवर

Most expensive overs in IPL

आईपीएल का नया सीजन कुछ दिनों में शुरु होने वाला है और दुनिया भर के क्रिकेट प्रशंसकों इस शानदार क्रिकेट लीग को देखने के लिए बहुत उत्साहित है. जबकि सभी आईपीएल को पसंद करते हैं, लेकिन गेंदबाजों के लिए यह एक बहुत ही मुश्किल लीग होती है.

1. क्रिस गेल vs प्रसंथ परादेवन – 37 रन
बल्लेबाज़: क्रिस गेल
बॉलर: प्रसंथ परमेश्वर
मैच: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम कोची तुस्केर्स केरला
आईपीएल में कभी किसी ने एक ओवर में छह छक्के नहीं मारे. लेकिन एक बार एक ओवर में 36 रन से ज्यादा रन बने थे. मैच के तीसरे ओवर में क्रिस गेल ने 4 छक्के और 3 चोकों की मदद से 37 रन बना डाले थे जिसमे एक नो बॉल भी शामिल थी.
पूरा ओवर: 6,नो बॉल +6,4,4,6,6,4

2. सुरेश रैना vs परविंदर अवाना – 33 रन
बल्लेबाज: सुरेश रैना
बॉलर: परविंदर अवाना
मैच: चेन्नई सुपर किंग्स बनाम किंग्स इलेवन पंजाब
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच आईपीएल 2014 का दूसरा क्वालीफायर मैच हो रहा था. 227 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए, रैना ने तुफानी बल्लेबाज़ी करते हुए केवल 25 गेंदों पर 87 रन बना डाले थे. इसमें रैना ने परविंदर अवाना के खिलाफ एक ओवर में 33 ठोक डाले थे.
पूरा ओवर: 6,6,4,4,नो बॉल +4,4,4

3. क्रिस गेल vs रवि बोपारा – 33 रन
बल्लेबाज: क्रिस गेल और मनोज तिवारी
बॉलर: रवि बोपारा
मैच: कोलकाता नाइट राइडर्स vs किंग इलेवन पंजाब
कोलकाता नाइट राइडर्स और किंग इलेवन पंजाब के आईपीएल के एक मैच के दोरान, कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 12 ओवर में 1 विकेट खोकर 89 रन बना लिए थे. 13 वा ओवर डालने आए रवि बोपारा और स्ट्राइक में थे मनोज तिवारी. तिवारी ने दूसरी गेंद में गेल को स्ट्राइक दी. जिसके बाद गेल ने बोपारा के ओवर में चार गेंदों में लगातार चार छक्के मारे और रवि बोपारा ने इस ओवर में सात वाइड गेंद भी डाली.
पूरा ओवर: 1,6,6,6,6,5 wides,1वाइड+ 1 रन

4. क्रिस गेले और सौरभ तिवारी vs राहुल शर्मा – 31 रन
बल्लेबाज़: क्रिस गेल और सौरभ तिवारी
बॉलर: राहुल शर्मा
मैच: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम पुणे वारियर्स इंडिया
183 रनों के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 12 वें ओवर के अंत तक बोर्ड पर केवल 76 रन लगा पाए थे. उन्हें मैच जीतने के लिए 8 ओवरों में 107 रन की आवश्यकता थी. क्रिस गेल 36 गेंदों पर 41 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे. मैच का 13 व ओवर पुणे वारियर्स इंडिया के गेंदबाज़ राहुल शर्मा करने आए. राहुल शर्मा की पहेली गेंद पर सौरभ तिवारी ने स्ट्राइक क्रिस गेल को दे दी. उसके बाद क्रिस गेल ने पांच गेंदों में पांच छक्के मारकर उस ओवर में कुल 31 रन ठोक डाले.
पूरा ओवर: 1,6,6,6,6,6

5. शॉन मार्श vs जोहान वान डर वाथ – 30 रन
बल्लेबाज़: शॉन मार्श
बॉलर: जोहान वैन डेर वाथ
मैच: किंग्स इलेवन पंजाब बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के मैदान में आईपीएल के चौथे सीज़न में एक ओवर में 30 रन दूसरी बार बने. पंजाब की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए, शॉन मार्श और एडम गिल्च्रिस्ट के बीच हुई बेहतरीन साझेदारी के बदोलत 12 ओवर में 100 रन बना डाले. मैच का 15 वा ओवर दक्षिण अफ्रीका के जोहान वैन डर वाथ करने आए और सामने थे शॉन मार्श. मार्श ने जोहान वैन डर वाथ के ओवर में 3 छक्के और 3 चौके की मदद से 30 रन बना दिए.
पूरा ओवर: 6,6,4,4,4,6

6. वीरेंद्र सहवाग एंड एंड्रयू साइमंड्स – 30 रन
बल्लेबाज़: वीरेंद्र सहवाग
बॉलर: एंड्रयू साइमंड्स
मैच: डेक्कन चार्जेर्स vs दिल्ली डार्डेविल्ज़
यह पहला मौका था जब आईपीएल के इतिहास में 1 ओवर में 30 रन बने थे और वो भी सिर्फ आईपीएल के सातवें मैच में. 143 के लक्ष्य का पीछा करते हुए, दिल्ली को 12 वें ओवर के अंत में 31 रनों की आवश्यकता थी और फिर साइमंड्स सहवाग के सामने बोलिंग करने आए सहवाग ने साइमंड्स के ओवर में 30 रन ठोक डाले और दिल्ली को आराम से मैच जीता दिया.
पूरा ओवर: 4,6,4,6,4,6

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.