आखिरकार चल निकली ‘गेल’ की ‘रेल’, बने 10 हजारी

gayle 10 thousand runs

गुजरात लायंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खले गए मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने गुजरात को 21 रनों से हरा दिया.

टॉस हार कर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी बैंगलोर की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 213 रन बनाए. जिसके जवाब में गुजरात की टीम 20 ओवर में सिर्फ 192 रन ही बना सकी.

ये भी पढ़े: संजू सैमसन ने ठोका IPL 10 का पहला शतक और बनाए ये रिकॉर्ड

बैंगलोर की जीत में सबसे बड़ा योगदान रहा विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल का. क्रिस गेल ने इस मैच में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए शानदार वापसी की। गेल ने मात्र 38 गेंदों में 77 रनों की तूफानी पारी खेली. जिसमे गेल ने 5 चोके और 7 छक्के लगाए.

वैसे तो क्रिस गेल ने इस मैच में कई रिकॉर्ड बनाए, लेकिन जो सबसे खास रहा वो था टी20 क्रिकेट में 10000 रन बनाने का. इसके साथ ही गेल टी20 क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज़ बन गए हैं. क्रिस गेल को इस मैच में 10,000 रन बनाने के लिए सिर्फ 3 रन चाहिए थे. गेल ने शिविल कौशिक की तीसरी गेंद पर एक रन लेने के साथ ही इस उपलब्धि को अपने नाम कर लिया.

क्रिस गेल इस मैच के साथ आईपीएल में अब तक 290 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 10,074 रन बनाए हैं. क्रिस गेल ने टी20 क्रिकेट में 18 शतक और 61 अर्धशतक जड़े हैं. क्रिस गेल के बाद टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में ब्रैंडन मैक्कलम दुसरे नंबर पर हैं.

ये भी पढ़े: इंदौर में दिखा एबी डिविलियर्स का धूमधड़ाका लगाए 9 गगनचुंबी छक्के

ब्रैंडन मैक्कलम ने टी20 क्रिकेट में अभी तक 271 मैचों में 7,524 रन बनाए हैं. लेकिन गेल ने दिखा दिया कि क्यों उन्हें टी20 क्रिकेट का सबसे बेहतरीन बल्लेबाज कहा जाता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.