एंटी रोमियो में गुंडा एक्ट के तहत होगी कार्रवाई

IG Amitabh Thakur

आईजी (रूल्स एंड मैनुअल) अमिताभ ठाकुर का कहना है कि एंटी रोमियो अभियान के तहत अब आरोपी पर गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की योजना तैयार की गई है. एंटी रोमियो अभियान के तहत आरोपी के एक बार से अधिक पकड़े जाने पर उस पर गुंडा एक्ट लगेगा.

मंगलवार शाम जिले के दौरे पर आए आइजी का कहना था कि पुलिस रेग्यूलेशन अभी तक अंग्रेजी में चला आ रहा है. प्रभावी परिणामों के लिए इसका हिंदी में अनुवाद किया जाएगा. पुलिस रेग्युलेशन 1861 में ब्रिटिश सरकार द्वारा बनाया गया था. इसकी मूलप्रति आज तक नहीं मिल पाई है, अंतिम प्रति 1928 के आधार पर इसे लागू किया गया था. तब से इसमें किसी प्रकार का परिवर्तन नहीं किया गया है.

इसके साथ ही प्रदेश में गुंडा एक्ट, गैंगस्टर, गोवध अधिनियम व दुष्कर्म के मामलों में जमीनी स्तर पर आने वाली समस्याओं और उनके सुधार पर समीक्षा कर इन्हें प्रभावी बनाया जाएगा. उन्होंने कविनगर व सिहानी गेट थाने का निरीक्षण कर वहां तैनात पुलिसकर्मियों से चारों अधिनियम में आने वाली परेशानियों के बारे में जाना और सुझाव लिए. पुलिस लाइन में पत्रकारवार्ता के दौरान कहा कि सरकार का फोकस है कि उत्तर प्रदेश पुलिस रूल्स रेग्युलेशन में किस तरह से सुधार हो सकते हैं, इसकी जमीनी स्तर पर हकीकत जानी जा रही है. अपने ऊपर लगे दुष्कर्म के फर्जी मामले का हवाला देते हुए कहा कि इससे बेहतर फर्जीवाड़े का उदाहरण नहीं हो सकता. फर्जी मामलों में रिपोर्ट दर्ज कराने वाले के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.