IPL 10 KKRvsKXIP: सुनील नारायण से अपनी बैटिंग से सबको चौंकाया बना डाला ये रिकॉर्ड

Sunil Narayan made all the surprise of his batting.

आईपीएल 10 के 11वें मैच में 13 अप्रैल को KKR और KXIP की टीम के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में बहुत जबदस्त मैच हुआ जिसमे एक दिलचस्प नजारा भी देखने को मिला और कई रिकार्ड्स भी बने.

ये मैच कोलकाता नाइट राइडर्स ने 21 गेंद शेष रहते हुए 8 विकेट से जीत लिया और अपनी जीत की लय को बरकरार रखा IPL 10 की अंक तालिका में सबसे ऊपर अपना स्थान कायम कर लिया.

ये भी पढ़े: संजू सैमसन ने ठोका IPL 10 का पहला शतक और बनाए ये रिकॉर्ड

इस मैच में सबको चौंका देने वाली बात तब हुई जब KKR की बल्लेबाजी में ओपनिंग के लिए गौतम गंभीर के साथ क्रिस लीन नहीं सुनील नारायण आये ये देखकर सब चौक गए क्योकि सब जानते है सुनील नारायण एक बढ़िया बॉलर है बल्लेबाज नहीं है.

इससे पहले KKR के कप्तान गौतम गंभीर ने टॉस जीतकर पंजाब को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया पंजाब की और से आये हाशिम अमला और मनन वोहरा ने एक अच्छी और ठोस शुरुआत की दोनों पहले विकेट के लिए 53 रन जोड़े, उसके बाद कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका KXIP ने निर्धारित 20 ओवर्स में 171 रन बनाये.

ये भी पढ़े: इंदौर में दिखा एबी डिविलियर्स का धूमधड़ाका लगाए 9 गगनचुंबी छक्के

अब जब KKR को बल्लेबाजी के लिए आना था तो किसी को उम्मीद नहीं थी की आज सुनील नारायण गंभीर के साथ ओपनिंग करेंगे किन्तु ऐसा ही हुआ सुनील गम्भीर के साथ ओपनिंग करने आये, उनके आते ही एक रिकार्ड्स बन गया… आजतक सुनील नारायण ने कभी भी किसी भी टीम के लिए ओपनिंग नहीं की थी नारायण ने कप्तान के इस फैसले को सही सावित किया मात्र 18 बॉल में ताबड़तोड़ 37 कूट डाले जिसमे 3 छक्के और 4 चौके शामिल थे.

दोनों ने पहले विकेट के लिए 76 रन जोड़े इसके बाद गम्भीर ने जिम्मेदारी ली नाबाद 72 रन बनाये और इस तरह से KKR को 8 विकेट से बड़ी जीत दिला दी मैच के हीरो सुनील रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.