IPL 10: मुंबई इंडियंस ने SRH का विजय रथ रोका, 4 विकेट से धूल चटाई

Mumbai Indians stopped the victory of the SRH

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 12 अप्रैल को मुंबई इंडियंस और हैदराबाद की टीम के बीच मैच हुआ जिसमे मुंबई की टीम ने हैदराबाद की टीम को 4 विकेट से हराया अब तक हैदराबाद की टीम IPL 10 में अजय थी किन्तु मुंबई ने ये विजय रथ रोक दिया ये आईपीएल 10 का 11वा मैच था.

कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया रोहित का ये फैसला SRH के ओपनर धवन और वार्नर ने गलत सावित किया 10 ओवर में 80 रन से ज्यादा जोड़े वार्नर 49 रन बनाकर आउट हुए इसके बाद कोई भी बल्लेबाज जमकर नहीं खेल पाया इस तरह से निर्धारित 20 ओवर में हैदराबाद की पूरी टीम 158 रन ही बना सकी.

मुंबई की और से हरभजन सिंह ने बहुत अच्छी बोलिंग की 4 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट चटकाए, वही मैच के हीरो जसप्रीत बुमराह ने अपने 4 ओवर में 24 रन देकर 3 विकेट हासिल किये.

जबाब में मुंबई टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही पहला विकेट 28 रन के योग पर आउट हो गया कप्तान रोहित शर्मा भी कुछ खास नहीं कर सके केवल 4 गेंदों में 4 रन बनाकर चलते बने, पिछले मैच के हीरो नीतीश राना ने जमकर हाथ दिखाए 45 रन की बढ़िया पारी खेली अंत में कुणाल पंड्या ने महत्वपूर्ण 37 रन का योगदान दिया और इस तरह से मुंबई ने SRH की टीम को 4 विकेट से हरा दिया.

SRH की गेंदबाजी की बात करे भुवनेश्वर कुमार ने अच्छी बॉलिंग की 4 ओवर में 21 रन देकर 3 विकेट लिए उनके आलावा नेहरा वा राशिद खान और दीपक हूडा ने 1-1 विकेट लिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.