05 दिसंबर को महाराज गंगासिंह विश्वविद्यालय के द्वारा बढ़ाई गई फ़ीस के विरोध को लेकर तहसील भादरा(हनुमानगढ़) की SFI तहसील कमेटी ने राज्यव्यापी कॉल के तहत भादरा में तमाम महाविद्यालयों का शिक्षण कार्य बंद करवाकर उपखंड कार्यालय के आगे विश्वविद्यालय की बढ़ी हुई फ़ीस के खिलाफ प्रदर्शन एवम जमकर नारे बाज़ी की तथा उपखंड अधिकारी कों ज्ञापन देकर विश्वविधालय के द्वारा लिए गए और इस निर्णय को वापस लेने की मांग की एवं इस प्रकार बढ़ाई फ़ीस को आम छात्र के साथ नाइंसाफी बताया।SFI के बैनर तले कर रहे छात्र-छात्रओं ने इस निर्णय का विरोध करते हुए बोला कि यह उचित नही है, अब फ़ीस बढ़ा दी है। बाद में रेचेकिंग की फीस बढ़ा देंगे और विधार्थियो के साथ ये हमेशा ही ये ही होता आया है। विश्विद्यालय का इस प्रकार फ़ीस बढ़ाना एक तरह से विधार्थियो का आर्थिक शोषण है। पर अब विद्यार्थी अपना शोषण नही होने देगा।
[ये भी पढ़ें: तारानगर में भी फ़ीस वृद्धि से नाराज विद्यार्थी ने प्राचार्या को सौपा ज्ञापन]
विश्वविद्यालय को अपना ये फैसला लेना होगा और सरकार को भी हमारी बात सुननी होगी क्योंकि एक तरफ सरकार युवाओ को पढ़ने के लिए प्रेरित करती है तो दूसरी तरफ विश्वविधालय इस तरह फ़ीस बढ़ाकर उन्हें अप्रत्यक्ष रूप से उच्च शिक्षा से वंचित कर देता है। अगर विश्विद्यालय दो दिन के अंदर ये फैसला वापस नहीं लेता है, तो हम सब विद्यार्थी मिलकर बीकानेर संभाग स्तर पर इसके खिलाफ आंदोलन करेंगे।आपको ज्ञात होगा की जब से महाराज गंगासिंह विश्विविद्यालय ने अपना परीक्षा शुल्क बढ़ाया है,तब से उनका विरोध हो रहा है और आज तो विद्यार्थीयो के इस विरोध को देखकर हम साफ कह सकते है कि विश्वविधालय के इस निर्णय से विधार्थी वर्ग कितना नाराज़ है।
[स्रोत- विनोद रुलानिया]