आज बास सारायण, सारायण, पुनरास, कोहिना, मदावास गांव के लोगों की पेयजल व्यवस्था व टंकी निर्माण की मांग को लेकर आज पुनरास फांटा चौराहे पर आम सभा करके ग्रामीणों द्वारा प्रदर्शन किया गया। प्रर्दशन का उग्र रूप देखते हुए नायब तहसीलदार श्री दिनेश जी शर्मा और तारानगर थाने के CI पुष्पेंद्र झाझड़िया पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुचे।
ग्रामीणों के गुस्से को देखते है, प्रशासन ने मौके पर ही वार्ता की व्यवस्था की और जल विभाग के अधिकारियों , पुलिस प्रशासन, नायब तहशील दार ने ग्रामीणों को लिखित में मांगे पूरी करने आश्वासन दिया।
ग्रामीणों के साथ निम्न मांगों पर हुआ लिखित समझौता
1. उच्च जलाशय निर्माण हेतु सभी कार्रवाई 3 महीने के अंदर अंदर कर ली जाएगी तथा डेढ़ महीने बाद प्रगति रिपोर्ट के लिए 24 अप्रैल तक मिल जाएगी ।
2. भालेरी साहवा बड़ी पाईप लाईन से तिन हाई डेन्ड जिसमें 1. सारायण, 2. बासड़ा एंड पुनरास, 3. कौहिना 3 महिने तक पिने के पानी के लिए टैन्करो और ऊंट गाडा टंकी लगाया जाएगा ।
3. गांव के सरकारी विद्यालय में पीने के पानी के लिए टैंकर की व्यवस्था जब तक पानी नहीं आएगा तब तक व्यवस्था की जाएगी जरूरत। अनुसार ।
4. थेलाना की पेयजल पाइप लाइन कल से शुरू कर दी जायेगी
साथ ही इन सभी कार्यो की देख – रेख के लिए एक कमेठी भी बनाई गई। जिसके सदस्य निम्न प्रकार है
1. बास सारायण से विनोद पिलानिया
2. कोहिना से राजेन्द्र पुनिया
3. थैलाना से शिशपाल गौस्वमी
4. सारायण से कृष्णनाथ
5. पुनरास से मनीराम भाम्भू
6. मदावास से सुरेश जागिड़
[स्रोत- विनोद रुलानिया]