अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की तारानगर इकाई ने राजकीय महाविद्यालय तारानगर में सी.पी. एम्. के खिलाफ 11 नवंबर को त्रिवन्तपुरम, केरल में विरोध प्रर्दशन हेतु अपना पोस्टर विमोचन किया। पोस्टर विमोचन के वक्त छात्र अध्यक्ष रोहित चौधरी ने कहा कि ये पोस्टर केरल में सी.पी. एम्. के द्वारा प्रयोजित हिसा के खिलाफ 11 नवंबर को होने वाली विरोध प्रर्दशन के लिए तैयार करवाये गये है।उन्होंने सी.पी. एम्. पर हमला करते हुए कहा कि विभिन्न चोलो में आना वामपंथियों की विशेषता है। सरकार किसी भी पार्टी की हो, हर देश में सत्ता इन्ही के क़ब्ज़े में रहती है। नौकरशाही, न्यायपालिका, मीडिया, शिक्षा, पॉपुलर कल्चर सब इनके क़ब्ज़े में है। झूठ इनके ख़ून में है व इनकी साँस से भी झूठ की बदबु आती है। पहला झूठ यही पढ़ाते है कि इन्होंने रूस में जार का तख़्ता पलट किया था। सच ये है कि इन्होंने लोकतांत्रिक संविधान बनाने के लिए चुनी सरकार को सत्ता से बेदख़ल किया था। उस सरकार के लिए हुए चुनाव में इन्हें मात्र पच्चीस प्रतीशत मतदान मिले थे।उन्होंने आगे बोलते हुए कहा कि मानव की प्रकृति है वही मानव की नियति है,अच्छे लोग रोजी रोटी कमाने में व बच्चों को पढ़ाने में इतने व्यस्त है कि ना सच जानने का समय है ना किसी माफ़िया गैंग का विरोध करने का। कोई माफ़िया गैंग मज़हब के बुर्क़े में आता है, कोई राजनीति की टोपी पहन कर। अच्छे लोग कलयुग में ऐसा ही होना लिखा था” बोलकर कंधे उचक देते है। अगर हम लोग अब भी नही सम्भले और इनका विरोध नही किया तो भोले मनुष्य व अबोध बच्चे क्रूर मौत मरते आये है, व मरते रहेंगे, महिलाओं के साथ सामूहिक बलात्कार होते रहेंगे और इसके जिम्मेदार हम सभी होंगे।
पोस्टर विमोचन के समय प्रदेश कार्यकारणी सदस्य गजानंद जी जांगिड़, संजय डूडी, मोहित स्वामी, गोपाल शर्मा, राहुल राठौड़ एवं ABVP के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
[स्रोत- विनोद रुलानिया]