फीस बढ़ोतरी का छात्रों ने सरदार शहर में जताया विरोध

29 नवम्बर को अखंड भारती विद्यार्थी परिषद की सरदारशहर इकाई ने सरदारशहर में स्थित सेठ बुद्धमल राजकीय महाविद्यालय की प्राचार्य को ज्ञापन देकर महाराज गंगासिंह विश्वविद्यालय के द्वारा फीस बढ़ाने का विरोध किया गया। abvpविधार्थियो ने ज्ञापन में लिखा कि 2017-2018 में जो परीक्षा फॉर्म शुरु हुए है, उनकी फीस पिछले साल के परीक्षा फॉर्म से बहुत ज्यादा बढ़ी हुई है। इससे आम एवं गरीब परिवार के विधार्थियो को परीक्षा शुल्क चुकाना बहुत मुश्किल हो रहा है। इस प्रकार परीक्षा शुल्क बढ़ाने से बहुत से विद्यार्थी परीक्षा से वंचित रह जाएंगे। और समाज में अशिक्षा फैल जायेगी साथ ही एक बहुत बड़ा तबका उच्च शिक्षा से वंचित रह जायेगा।

उन्होंने ज्ञापन के जरिये प्राचार्य महोदय से निवेदन किया कि आप विश्वविद्यालय के कुलपति से बात करके बढ़ी ही फीस वापस ले ली जाये। नही तो इस प्रकार बढ़ी हुई फीस के विरोध में और छात्र हितों के लिए अखंड भारती विद्यार्थी के युवा विद्यार्थी उग्र आंदोलन करेंगे। जिसकी जिम्मेदारी खुद आपकी होगी।

ज्ञापन देने वालों में अखंड भारती विद्यार्थी परिसद के राजस्थान प्रदेश के कार्यकरणी सदस्य कैलाश सारण,नगर मंत्री राकेश जांगिड़,इकाई अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद,सूरज भान, ओमप्रकाश, मुकेश, विद्याधार, रोहित एवं अनेक छात्र मौजूद रहे।

[स्रोत- विनोद रुलानिया]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.