बृहस्पतिवार को पुणे के मैदान में पुणे की टीम RPS और मुंबई की टीम मुंबई इंडियंस के बीच बहुत जबरदस्त मैच हुआ अंत में बाजी पुणे की टीम ने मारी, आखिरी ओवर में लगातार 2 छक्के लगाकर स्मिथ ने मुंबई की टीम से मैच छीन लिया.
इससे पहले पुणे के कप्तान स्मिथ ने पहले टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया, मुंबई की तरफ से पार्थिव पटेल और जॉस बटलर ओपनिंग करने आये और तेज़ी से शुरुआत की 4.2 ओवर में पहले विकेट के लिए 45 रन जोड़ लिए अंत में हार्दिक पंड्या ने बल्लेबाजी का जोरदार नजारा पेश किया और मात्र 15 बॉल में 35 रन बना डाले जिसमे 4 लगातार छक्के थे.
पुणे को मुंबई इंडियंस की टीम से जीत के लिए 185 रनो का लक्ष्य मिला शुरुआत तेज़ रही किन्तु अच्छी नहीं रही और पहला विकेट 35 के योग पर आउट हो गया फिर इसके बाद स्मिथ बल्लेबाजी के लिए आये साथ में रहाणे ने बढ़िया बैटिंग की और आईपीएल 10 का अपना पहला अर्धशतक पूरा किया मात्र 34 बॉल में 60 रन बनाये.
आखिरी ओवर में RPS की टीम को जीत के लिए 13 रन बनाने थे स्मिथ और धोनी क्रीज पर थे सब को लग रहा था पुणे मैच आसानी से जीत जाएगी, किन्तु पोलार्ड ने पहली 3 गेंद में सिर्फ 3 रन दिए अब थोड़ा मुश्किल लग रहा था परन्तु स्मिथ ने अगली 2 बॉल में 2 सिक्स लगाकर मैच का पाशा पलट दिया और 1 बॉल शेष रहते हुए पुणे को 7 विकेट से जीता दिया, अंत में मैन ऑफ़ द मैच बने.





















































