राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ के प्रदेश अध्यक्ष एवं चूरू जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. अजय चौधरी के तबादले के विरोध में एक बार फिर सरकारी चिकित्सक आन्दोलन की राह पर आ गए हैं।
सादुलपुर में कल चिकित्सकों ने सांकेतिक विरोेध के अन्तर्गत कार्य बहिष्कार किया, जिस कारण रोगियों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। सभी राजकीय चिकित्सक अस्पताल के तय समय से 11 बजे तक बाहर बैठे रहे एवं दो घन्टे के कार्य बहिष्कार के बाद 11 बजे सेवा पर आए।
दो घंटे में राजकीय रेफरल अस्पताल में डेढ़ सौ से ज्यादा रोगियों की भीड़ लग गई एवं रोगियों के साथ आए परिजन कभी बाहर तो कभी अंदर घुमते हुए चिकित्सको इंतजार करते रहे। सीएचसी प्रभारी डाॅ. मनमोहन गुप्ता ने बताया कि जिस प्रकार से संगठन के अध्यक्ष का अपमानजनक तरीके से तबादला कर सीएमएचओ से एक सीएचसी प्रभारी बना दिया गया है,
यह सरकार की दमनकारी प्रवृति का द्योतक है। संगठन के आव्हान पर इसी के विरोध में कल सांकेतिक आन्दोलन किया गया है। उन्होने कहा कि कोई भी चिकित्सक नहीं चाहता कि रोगी परेशान हों, मगर जब चिकित्सकों के साथ अन्याय हो रहा है, तो मजबूरी में संगठन को राज्य स्तर पर आन्दोलनात्मक कदम उठाना पड़ा है।
आपको बता दे की पीछले कुछ दिनों में सरकारी चिकित्सक अपनी विभिन्न मांगों को लेकर अपने कार्यो का बहिष्कार करके सरकार के खिलाफ डॉ. अजय चौधरी के नेतृत्व में आनोदलन पर उतर गए थे। तो अब सरकार के द्वारा इस प्रकार डॉ. अजय चौधरी के तबादले से चिकित्सक फिर से नाराज़ दिखाई दे रहे है।
[स्रोत- विनोद रुलानिया]