महिलाओं को माहवारी स्वच्छता का संदेश देने वाली अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन राजस्थान में टैक्स फ्री और SGST मुक्त रहेगी। 16 फरवरी को SMS स्टेडियम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की सभा को सबोधित करते हुए मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया ने कहा कि मै अक्षय कुमार का आभार व्यक्त करती हूं जो इन्होंने सैनेटरी पैड के उपयोग की जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से पैडमैन जैसी फिल्म बनाने का कार्य किया है।
हम इस फिल्म को प्रदेश में टैक्स फ्री किया करेगे ताकि यह फिल्म अधिक से अधिक महिलाओं तक स्वच्छता का यह संदेश पहुंच सके। उसके बाद राज्य सरकार ने एक आदेश जारी कर प्रदेश में “पैडमेन” फिल्म को राज्य माल एवं सेवा कर (एसजीएसटी/SGST) से मुक्त किया है।
हम आपको बता दे की राजस्थान राज्य सरकार ने वर्ष 2018-19 के बजट में 15 से 45 आयु वर्ग की ग्रामीण बालिकाओं एवं महिलाओं के लिए माहवारी स्वच्छता योजना प्रारम्भ करने की घोषणा की है। इस महावारी योजना के तहत विद्यालयों, महाविद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों, उप स्वास्थ्य केंद्रों और अन्नपूर्णा भण्डारों के माध्यम से सैनेटरी पैड उपलब्ध करवाए जाएंगे।
[स्रोत- विनोद रुलानिया]