सिद्धमुख में 6 नवम्बर से सिद्धमुख नहर के लिए बैठे किसानों की एकता आख़िरकार सासद राहुल कस्वा को भी धरने पर खिंच लाई। 8 दिसंबर राहुल कस्वा ने धरने पर पहुंच कर किसानों से नहर के विषय में बात की तथा कहा कि किसानों द्वारा की जा रही मांगे बिल्कुल वाजिब हैं और मैं किसानो का पूरा समर्थन करता हूँ।किसानों द्वारा की जा रही मांगों के समाधान के लिए हम और हमारी सरकार पिछले काफी समय से प्रयासरत हैं। अनेकों बार सिद्धमुख नहर का मुद्दा मेरे द्वारा सदन में उठाया गया हैं, व किसानों से सम्बंधित सभी मुद्दों को मैं ज्यादा से ज्यादा सदन में रख कर उनके समाधान हेतु प्रयास करता आया हूँ, चाहे वह पानी का मुद्दा हो, फसल बीमा का मुद्दा हो, चकबंदी मुर्बाबंदी का मुद्दा हो, आवारा पशुओं का मुद्दा हो या फसल खराबे का मुद्दा हो मैंने सभी को प्रभावी ढंग से सदन के पटल व सम्बंधित मंत्रियों के सामने ये मुद्दे उठाये व समाधान करने का प्रयास किया हैं।
पंजाब हरियाणा से पानी के संबंध में मैंने माननीय प्रधानमंत्री जी से भी मुलाक़ात कर उन्हें सिद्धमुख नहर के मुद्दे से अवगत करवाया था और जो नहर के पानी के लिए सुप्रीम कोर्ट में फैसला चल रहा है। उस पर भी जल्द ही निर्णय आ जायेगा। मै पानी चोरी रोकने के लिए भी प्रसाशन के साथ मिलकर रणनीति तैयार करुगा।
साथ ही विश्वाश दिलाते हुए कहा कि मैं हरसंभव प्रयास कर किसानों की मांगों को पूरा करने के लिए सभी के साथ सरकार व सम्बंधित अधिकारीयों व सभी पक्षों से वार्ता कर इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान करवाने के लिए प्रयासरत हूँ ।
हम आपको बता दे की किसान 6 नवम्बर से बिलकुल शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे है। और इनकी एकता का पता इस बात से लगाया जा सकता है कि क्षेत्र के हर बड़े राजनेता धरने पर आ चुके है।
[स्रोत- विनोद रुलानिया]