किसान हितों के लिए किसान नेताओं, बैंक प्रतिनिधियों, उपखंड अधिकारी की हुई बैठक

अखिल भारतीय किसान सभा के 19 मार्च को हुए तारानगर तहसील कार्यालय के घेराव के समय हुई वार्ता के अनुसार आज तारानगर के उपखंड अधिकारी कार्यालय तारानगर में किसान हितों के विषय में चर्चा हुई। उपखंड कार्यलय में उपखंड अधिकारी इंद्राज काजला की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में फसल क्लेम में विसगतियो,ब्याज आदि को लेकर किसान प्रतिनिधियों एवम बैंक प्रतिनिधियों के मध्य चर्चा हुई।

Meeting of farmers leaders, bank representatives, sub-divisional officers for farmers' interests

इस बैठक में ग्रामीण बड़ौदा बैंक के मैनेजर ओम जी गोस्वामी, बैंक ऑफ़ बड़ौदा के प्रतिनिधि कपिल कुमार, उपखंड अधिकारी इंद्राज जी काजला, किसान सभा के राज्य कमेटी सदस्य निर्मल कुमार, मदन लाल स्वामी, पूर्णा राम सरावग, रामजीलाल कुलड़िया, भोजराज महला, रामेश्वर सहारण, हनुमान सहारण उपस्थित रहे।

इस बैठक में किसान प्रतिनिधियों ने बैंक प्रतिनिधियों से क्लेम को लेकर सवाल पूछे जिनके उत्तर बैंक प्रतिनिधियों ने दिए एवम किसान प्रतिनिधि उनके उतरो से सन्तुष्ट भी नज़र आये। इस मौके पर किसान प्रतिनिधियों के सवाल का उत्तर देते हुए ओम जी स्वामी ने बताया कि क्लेम बिमा कंपनी देती है। बैंक का क्लेम से कोई लेना देना नही है।

बैंक केवल नगण्य हिस्सा लेकर किसान का प्रीमियम जमा करता है, और बिमा कंपनी को पहुचा देता है। परंतु कंपनी किसान को क्लेम नही देती है,तो किसान बैंक को इसका जिम्मेदार मानता है, बल्कि बैंक खुद कासतगारो का अच्छा सोचती है।

इस मौके पर बैंक प्रतिनिधियों ने किसान नेताओ को भारत सरकार द्वारा चलाई गई किसान हितैषी योजनाओं के बारे में बताया जिसमे 4रु, 12रु से मामूली शुल्क पर उपलब्ध बिमा योजना मुख्य थी। इस बैठक में सभी पक्षो की तरफ से सकारात्मक वार्तालाप हुई एवम साथ में तय हुआ की जल्द ही बिमा कंपनी के प्रतिनिधि से मिलकर फसल क्लेम के बारे में चर्चा होगी।

[स्रोत- विनोद रुलानिया]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.