पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित और राजनीती में सक्रिय भूमिका निभाने वाली कृष्णा पूनिया ने आज अपने कार्यलय में गरीब परिवारों की बेटियो की शादी के लिए काम में आने वाली सामग्री समाज सेवी संजय गागड़वास को दी। कृष्णा पूनिया ने अपने सहयोगी कार्यकर्ताओ से साथ मिलकर 25 साड़ियां, दर्जन भर लेडिज सुट के अलावा विवाह में काम ली जाने वाली घाघरा चुन्नी एवं पारम्परिक ड्रेस आदि, हजारो रुपयों का समान दिया ।कृष्णा पूनियां ने इस प्रकार के निष्काम सेवा कार्यों में संलग्न कार्यकर्ताओं के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह बहुत ही नेक कार्य है,और हमारे मानव जीवन को सार्थक भी करता है। यह गरीब परिवार की बेटियो की सहायता ही नही करता बल्कि उनको विश्वाश दिलाता है कि इस समाज में व्यक्ति, व्यक्ति की मदद करने को सदैव तत्पर है। हमे इस प्रकार के कार्यो में राजनीतिक स्वार्थ की भावना को दूर कर इस प्रकार के नेक कार्य में आगे आना चाहिए।
उन्होंने अपनी टीम के सहयोगी कार्यकर्ताओ का भी इस मुहीम में साथ देने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने इस निष्काम सेवा में लगे प्रत्येक व्यक्ति को धन्यवाद दिया। तथा उपस्थित जनों से भी ऐसे पुनीत कार्यों में यथासंभव सहभागिता निभाने की अपील की। तथा कहा कि सभी थोड़ी थोड़ी मदद भी इस कार्य में करेंगे तो ये बहुत बड़ी कड़ी बन जायेगी।
इस अवसर पर सतीश गागड़वास, यूथ कांग्रेस जिला महासचिव मोहम्मद नशीम कुरेशी, होशियार सिंह वर्मा, क्यूम हलोत, अख्तर शेख, जाकिर, रामकुमार, संजय पूनियां तथा युवक कांग्रेस महामंत्री संजय हरपालू आदि भी उपस्थित थे। सभी कार्यकार्ताओं तथा अन्य मौजूद लोगों ने ऐसे कामों में सहयोगी बनने का भी संकल्प लिया।
[स्रोत- विनोद रुलानिया]