राजगढ़ में हुआ नवनिर्मित न्यायालय भवन का उद्घाटन

राजगढ़ (सादुलपुर) में राजस्थान उच्च न्यायालय के निरीक्षण न्यायाधिपति संजीव प्रकाश शर्मा ने अप्रैल 7 को नवनिर्मित न्यायालय भवन निरीक्षण कर औपचारिक रूप से उदघाटन की रस्म अदा की। मध्यान्ह यहां पहुंचे न्यायधिपति शर्मा ने आज ही नए भवन में शुरू हुए कामों का मुआयना करते हुए समूचे न्यायिक परिसर का गहन निरिक्षण किया और आवश्यक जानकारियां ली।

राजगढ़ में हुआ नवनिर्मित न्यायालय भवन का उद्घाटन

जिला एवं सत्र न्यायाधीश योगेंद्र कुमार पुरोहित, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश राजेश कुमार प्रथम, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट राजेश कुमार दड़िया, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नरेन्द्रसिंह, ग्राम न्यायिक मजिस्ट्रेट अमरसिंह खरड़िया ने न्यायाधिपति शर्मा की अगवानी करते हुए स्वागत किया।

राजस्थान पुलिस के सलामी गार्ड ने सलामी दी। बालिका तनिष्का व अदिति ने न्यायाधिपति सहित अन्य न्यायिक अधिकारियों का तिलकार्चन किया। निरिक्षण न्यायाधिपति ने एडीजे न्यायालय, एसीजेएम न्यायालय, सिविल मजिस्ट्रेट न्यायालय तथा ग्राम न्यायालय की प्रत्येक शाखा, सर्वर रूम एवं बार रूम का निरीक्षण किया।

राजगढ़ में हुआ नवनिर्मित न्यायालय भवन का उद्घाटन

जिला एवं सत्र न्यायाधीश योगेंद्र पुरोहित तथा स्थानीय एडीजे राजेश कुमार ने आवश्यक जानकारियां दी। उन्होंने जिला विधिक साक्षरता समिति के तत्वाधान में आयोजित बाल विवाह प्रतिषेध अभियान रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर न्यायाधिपति ने न्यायालय परिसर में सपत्नीक पौधारोपण भी किया।

अन्य सभी न्यायिक अधिकारियों सहित उपखण्ड अधिकारी सुभाष कुमार भड़िया, पुलिस उपाधीक्षक सुरेश जांगीड़, थानाधिकारी भगवान् सहाय मीणा ने भी पौधारोपण करते हुए नियमित सार संभाल का संकल्प लिया। न्यायाधिपति शर्मा ने पर्यावरण रक्षण के लिए चहुँ और हरियाली की आवश्यकता बताई एवं कहा कि इस परिसर में पर्याप्त वृक्षारोपण कर सभी को एक सन्देश दिया जाए।

राजगढ़ में हुआ नवनिर्मित न्यायालय भवन का उद्घाटन

नगरपालिका अध्यक्ष जगदीश बैरासरिया, श्रीमती रजनी बृजेश, चूरू से आये हुए प्रोटोकॉल एवं प्रशासनिक अधिकारी रघुवीर सिंह राठौड़, ग्राम न्यायालय के रीडर मोहरसिंह एडीजे के रीडर आनंद प्रकाश मोदी, एसीजेएम के रीडर रामगोपाल मोदी, अपर लोक अभियोजन अधिकारी बजरंग गिरी गोस्वामी, अभियोजन अधिकारी महेश नेहरा व विनोद बेनीवाल, हमीरबास थानाधिकारी इन्द्रकुमार आदि ने भी न्यायाधिपति का स्वागत अभिनन्दन किया।

[स्रोत- विनोद रुलानिया]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.