रैयाटुण्डा में गरजे खींवसर विधायक बेनीवाल

चूरू जिले की तारानगर तहसील के गांव रैयाटुण्डा में राजस्थान किसान यूनियन की तारानगर शाखा की ओर से किसान सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। गांव के सार्वजनिक चौपाल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल ने कहा कि भाजपा व कांग्रेस किसानों को जातियों में तोडऩे का काम कर रही है।

 Hanuman Beniwal MLA

मुख्यमंत्री पर किया कटाक्ष :-

मुख्यमंत्री पर कटाक्ष करते हुए बेनीवाल ने कहा कि उन्होंने खनन माफियाओं तक से सांठगांठ कर चहेतों को ठेकेदारों के हिस्सेदार बना रखा है। उन्होंने कहा कि कुंभाराम नहर का सिंचित क्षेत्र जो भाजपा व कांग्रेस की ओर से काटा गया है। उसे वापस जुड़वाने के लिए आपके साथ रहूंगा, चाहे इसके लिए आपके साथ सड़क पर धरना तक क्यों नहीं देना पड़े।

प्रदेश परिवर्तन चाहता है :- बैनीवाल

बेनीवाल ने कहा कि अब देश का जवान, किसान व मजदूर परिवर्तन चाहता है, जो होकर रहेगा। बेनीवाल ने कहा कि कुंभाराम नहर का मुद्दा वे आने वाले विधानसभा सत्र में तो उठाएंगे। इसके साथ ही सीकर हुंकार रैली में भी इस विषय को प्राथमिकता दी जाएगी। इससे पहले बेनीवाल ने मंच पर अर्जुनराम धेतरवाल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

 Hanuman Beniwal MLA

इन्होंने भी किया संबोधित :-

कार्यक्रम को किसान यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष कृष्ण कुमार सहारण, हरीसिंह बेनीवाल, भोजराज महला, जयसिंह राठौड़, राजेन्द्र धेतरवाल, जयमल गोस्वामी, मो. सलीम, रामकुमार धेतरवाल, शिवलाल सिंह राठौड़, बनवारीलाल, रामलाल कुलडिय़ा, सविता धोलिया, सोमवती बेनीवाल, नानूराम चाहर, बलबीरसिंह, लीलाधर नैण, रामस्वरूप सहू( सरपंच रैयाटुण्डा) रामेश्वरलाल, रामनिवास गोदारा व दलीप गोदारा ने भी संबोधित किया।

पुलिस रही चौकस :-

ग्रामीणों की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के लिए सादुलपुर एएसपी राजेंद्र मीणा, डीएसपी सुरेश कुमार जांगिड़, इंद्राजसिंह, नायब तहसीलदार दिनेश कुमार शर्मा, तारानगर थानाधिकारी पुष्पेंद्र झाझडिय़ा के अलावा भालेरी, भानीपुरा व सिधमुख थाने का पुलिस जाप्ता भी मौजूद रहा।

[स्रोत- विनोद रुलानिया]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.