राजस्थान के प्रतिष्ठ दैनिक अखबार दैनिक भास्कर समूह के संस्थापक श्री रमेश चंद्र जी अग्रवाल की प्रथम पुण्यतिथि पर आज चूरू जिले के ब्यूरो चीफ श्री आशीष गौतम सहित संपूर्ण स्टाफ द्वारा आज चूरू में महिला पुलिस थाने के पास भिक्षाव्रति में लिप्त बच्चो को निःशुल्क शिक्षा देने वाली आपणी पाठशाला में पहुंचकर सभी बच्चों को फल सहित भोजन खिलाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
इस अवसर पर श्री आशीष गौतम ने कॉन्स्टेबल धर्मवीर जाखड़ द्वारा किए जा रहे नेक कार्य की प्रंशसा करते हुए कहा कि आज बच्चो को शिक्षा की सबसे ज्यादा आवश्यकता है। जब हम शिक्षित होंगे तभी आगे बढ़ पायेगे, और आपके द्वारा इन पिछड़े बच्चो को मुख्य धारा में जोड़ने के लिए किए जा रहे सार्थक प्रयास में हमे आज अपना छोटा सा योगदान देते हुए ख़ुशी हो रही है।
हमारे पूजनीय श्री रमेश जी अग्रवाल की पुण्यतिथि पर इन बच्चो को भोजन करवाकर हम उन्हें सच्चे श्रद्धासुमन अर्पित किए है। इस अवसर पर कांस्टेबल धर्मवीर जाखड़ ने भी श्री आशीष जी और उनके सम्पूर्ण स्टाफ का आभार व्यक्त किया एवम श्री रमेश जी अग्रवाल की प्रतिमा को पुष्प अर्पित कर श्रद्धाजली दी।
यहा हम आपको बता दे की चूरू में महिला पुलिस थाने के पास चलने वाली आपणी पाठशाला बिना किसी सरकारी सहायता के केवल दान दाताओं के सहयोग से भिक्षाव्रति में लिप्त बच्चो को निशुल्क भोजन, किताबें, शिक्षा उपलब्ध करवा रही है।
[स्रोत- विनोद रुलानिया]