भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की तारानगर तहसील की इकाई ने SC/ST कानून में बदलाव के विरोध में SC/ST के भारत बंद आवाह्न को अपना समर्थन दे दिया है। आज भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने अपनी प्रेस विज्ञाप्ति जारी कर इसकी सूचना जनता तक पहुचाई है।
CPI(M) के द्वारा जारी इस प्रेस विज्ञप्ति में लिखा है, की सीपीआई (मार्क्सवादी) SC/ST कानून में हुए बदलाव के विरोध में होने वाले भारत बंद का समर्थन करती है। साथ ही पार्टी केंद्र सरकार से यह मांग करती है।
सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के मूल प्रावधानों पर विपरीत असर पड़ा है। इसलिए सरकार सवैधानिक प्रावधानों के अनुसार सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के खिलाफ रिव्यू पिटीशन दायर करे,एवम ससद में इस निर्णय के खिलाफ अद्द्यादेश पारित करे।
CPI(M) जिला कमेटी, चूरू के सचिव एवं तारानगर विधानसभा से CPI(M) से विधायक पद के उमीदवार रहे निर्मल कुमार से दूरभाष पर हुई बातचीत में भी उन्होंने बताया कि हमारी पार्टी 2 अप्रैल को भारत बंद का समर्थन करती है,साथ ही होने वाले आंदोलन का पुरजोर समर्थन करती है। इस एक्ट में बदलाव से SC/ST वर्ग के लोगो के साथ इस आंदोलन में खड़ी है।
[स्रोत- विनोद रुलानिया]