आम आदमी पार्टी ने आज भादरा में अपनी एक मीटिंग कर राजस्थान में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों के लिए अपनी कार्यकारणी का विस्तार किया एवं आगे के चुनावो के लिए अपनी रणनीति तैयार कर उस पर चर्चा की। इस मीटिंग में विभिन्न प्रकोष्ठों में विधानसभा प्रकोष्ठ प्रभारियों की नियुक्ति की गई। जिसमें निम्न व्यक्क्तियो को निम्न जिमेदारिया सौपी गई। आम आदमी पार्टी नोहर विधानसभा में श्री शिव भगवान पारीक को विधानसभा अध्यक्ष नियुक्त किया।युवा प्रकोष्ठ प्रभारी व सोशल मीडिया सौरव सोनी, महिला प्रकोष्ठ श्रीमती प्रेम राठी, किसान प्रकोष्ठ श्री विकास सहारण, मीडिया प्रकोष्ठ श्री रतन जांगिड, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ- सलीम खान, मकबूल खान, युसूफ खान, शौकत खान, विधि प्रकोष्ठ एडवोकेट हनुमान जी गोदारा, विधि प्रकोष्ठ श्री सुभाष जी सोनी, व्यापार प्रकोष्ठ श्री निशांत जी गुप्ता ,दलित प्रकोष्ठ श्री काशीराम जी, महादलित प्रकोष्ठ श्री बीरबल राम जी, ST/SC प्रकोष्ठ अशोक जी और एक्स सर्विसमैन प्रकोष्ठ श्री भूराराम जी को विधानसभा प्रकोष्ठों के प्रभारी सर्वसम्मति से नियुक्त किए गए!
इस अवसर पर सभा के अध्यक्ष श्री हंसराज जी, श्री कृष्ण पाल जी ( प्रदेश ऑटो रिक्शा रिंग उपाध्यक्ष दिल्ली) प्रकोष्ठ प्रभारी चुरू लोकसभा परिवेक्षक, दिल्ली टीम परिवेक्षक सदस्य श्री मान सिंह जी राठौड़, जगन लाल जी, महेश चंद्र अग्रवाल जी, श्री भोजराज जी चुरू लोकसभा प्रभारी, श्री मदन जी बेनीवाल सह प्रभारी, अयूब खान जी भादरा विधानसभा अध्यक्ष, श्री दुनी राम जी मेघवाल पीलीबंगा विधानसभा अध्यक्ष, श्री दलीप दास स्वामी किसान प्रकोष्ठ प्रभारी चुरू लोकसभा, और सैंकड़ों गणमान्य आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे। श्री गंगाधर जी पांड्या ने सभा का संचालन किया।
[स्रोत- विनोद रुलानिया]