सिद्धमुख में धरने पर बैठे किसानों को हिन्दू क्रांति सेना ने दिया समर्थन

सिद्धमुख नहर में सिचाई हेतु पानी एवं अपनी अन्य मांगों को लेकर 6 नवंबर से अनिशिचत कालीन धरने पर बैठे किसानों को 11 नवम्बर को हिन्दू क्रांति सेना ने अपना समर्थन दिया। हिन्दू क्रांति सेना के प्रदेश सचिव अनुपाल सिंह भाटी ने धरने पर जाकर किसानों से मुलाकात की एवं उन्हें विश्वाश दिलाया कि हम आपके साथ है।FArmer in Churuप्रदेश सचिव ने कहा कि अन्नदाता की आज कोई नही सुन रहा हैं। ये हमारे पालनहार है और इनकी मांगे भी जायज़ है। इन अन्नदाताओं को फसलों के उचित दाम नही मिलते तो कभी इनकी फसल नही खरीदी जाती और अब तो किसान अपनी खेती के लिए प्रशाशन से पानी भी मांगने को मजबूर है। उसे अपने हक के लिए भी धरने पर बैठना पड़ रहा है। आखिर हम किसके विकास की बात कर रहे है।Farmerअगर इन किसानों ने खेती करना बंद कर दिया तो प्रदेश् भूख मर जायेगा। उन्होंने किसानों को भरोसा दिलाया कि हम आपके साथ है, और प्रशाशन तक आपकी मांग पहुचाने में आपकी हर संभव मदद करेंगे।

हम आपको याद दिला दे कि ये किसान अपनी विभिन्न मांगों को लेकर गत 6 नवंबर से अनिशिचित कालीन धरने पर बैठे। और उससे पहले इन्होंने ज्ञापन के जरिये भी शासन एवम प्रशासन को अपनी समस्या से अवगत करवाया था। जिसमे इनकी मुख्य समस्या सिद्धमूख नहर में 17 गाँवो को सिचाई हेतु पानी उपलब्ध करवाना है। इनके हिस्से का 111 क्यूसेक पानी देना है। पर अभी तक प्रशासन एवं शासन ने इनकी तरफ कोई धयान नही दिया है।

[स्रोत- विनोद रुलानिया]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.