सिद्धमुख नहर में सिचाई हेतु पानी एवं अपनी अन्य मांगों को लेकर 6 नवंबर से अनिशिचत कालीन धरने पर बैठे किसानों को 11 नवम्बर को हिन्दू क्रांति सेना ने अपना समर्थन दिया। हिन्दू क्रांति सेना के प्रदेश सचिव अनुपाल सिंह भाटी ने धरने पर जाकर किसानों से मुलाकात की एवं उन्हें विश्वाश दिलाया कि हम आपके साथ है।
हम आपको याद दिला दे कि ये किसान अपनी विभिन्न मांगों को लेकर गत 6 नवंबर से अनिशिचित कालीन धरने पर बैठे। और उससे पहले इन्होंने ज्ञापन के जरिये भी शासन एवम प्रशासन को अपनी समस्या से अवगत करवाया था। जिसमे इनकी मुख्य समस्या सिद्धमूख नहर में 17 गाँवो को सिचाई हेतु पानी उपलब्ध करवाना है। इनके हिस्से का 111 क्यूसेक पानी देना है। पर अभी तक प्रशासन एवं शासन ने इनकी तरफ कोई धयान नही दिया है।
[स्रोत- विनोद रुलानिया]