भाजपा के पूर्व प्रदेश महामंत्री डॉ सतीश जी पूनिया ने अपने जन्मदिन को अनूठे तरीके से मनाया। पूनिया जी ने आज अपने 53 वे जन्मदिन को ग्राम पंचायत नेठवा, तारानगर(चुरू) में 53 पौधे लगाकर मनाया। डॉ साहब ने बताया कि यह आज की आवश्यकता है। दिन-प्रतिदिन घट रहे वन एवं बढ़ते प्रदुषण की वजह से आज हमें स्वच्छ हवा नही मिल पा रही है। यह एक चिंता का विषय है। पर हम भौतिकवादी युग में इतने स्वार्थी हो गए है, कि इस प्रकार की समस्याओं को अनदेखा कर रहे है।इसका परिणाम हमारी आने वाली पीढ़ी को भुगतना पड़ेगा, एवं उनके सामने भयानक सकट खड़ा हो जायेगा। इसलिए हमें आने वाली पीढ़ी के सुनहरे भविष्य के लिए एवमं प्रकृति का ऋण चुकाने के लिए हमे अपना नैतिक कर्तव्य समझ कर पेड़ लगाने चाहिये एवं उनके बड़े होने तक उनकी देखभाल भी करनी चाहिए।
वहा मौजूद युवा दल तारानगर के सदस्य विनोद जी पिलानिया ने बताया कि डॉ.साहब प्रकृति प्रेमी इंसान है और इन्हे जब भी समय मिलता है, ये पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने के लिए अपना अमूल्य योगदान देते रहते है। उनका यह कदम सराहनीय है, लोगो को इस प्रकार के कार्यो से प्रेरणा मिलती है। पिलानिया जी ने बताया कि यह पौधरोपण करने के बाद में गांव सारायण में भी 53 पोधो को लगाएंगे तथा इनके बड़े होने तक हम और युवा दल तारानगर इनकी देखभाल करेगा।पौधरोपण के समय डॉ. पूनिया के साथ विनोद पिलानिया, डा. अमरसिंह जी दूत, शंकर जी कस्वां, फौजी मोहरसिंह जी ज्याणी, सुभाष जी ज्याणी, फुलसिंह जी भूकर, सुनिल सहारण, भगतसिंह ज्याणी, महावीर दास, जितेन्द्रसिंह, सुरजीत, बीरूराम जी ज्याणी, नत्थूराम जी एवम् सरकारी विधालय का समस्त स्टाफ, विद्यार्थी और नेठवा ग्रामवासी मौजूद रहे।
[स्रोत- विनोद रुलानिया]