भाजपा के पूर्व प्रदेश महामंत्री डॉ सतीश जी पूनिया ने अपने जन्मदिन को अनूठे तरीके से मनाया। पूनिया जी ने आज अपने 53 वे जन्मदिन को ग्राम पंचायत नेठवा, तारानगर(चुरू) में 53 पौधे लगाकर मनाया। डॉ साहब ने बताया कि यह आज की आवश्यकता है। दिन-प्रतिदिन घट रहे वन एवं बढ़ते प्रदुषण की वजह से आज हमें स्वच्छ हवा नही मिल पा रही है। यह एक चिंता का विषय है। पर हम भौतिकवादी युग में इतने स्वार्थी हो गए है, कि इस प्रकार की समस्याओं को अनदेखा कर रहे है।
वहा मौजूद युवा दल तारानगर के सदस्य विनोद जी पिलानिया ने बताया कि डॉ.साहब प्रकृति प्रेमी इंसान है और इन्हे जब भी समय मिलता है, ये पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने के लिए अपना अमूल्य योगदान देते रहते है। उनका यह कदम सराहनीय है, लोगो को इस प्रकार के कार्यो से प्रेरणा मिलती है। पिलानिया जी ने बताया कि यह पौधरोपण करने के बाद में गांव सारायण में भी 53 पोधो को लगाएंगे तथा इनके बड़े होने तक हम और युवा दल तारानगर इनकी देखभाल करेगा।
[स्रोत- विनोद रुलानिया]