यह दृश्य है, राजगढ़ (सादुलपुर) में श्याम जी मंदिर के पीछे स्थित चौधरी कॉलनी का। इस दृश्य में हम साफ देख सकते है, कि किस प्रकार पानी व्यर्थ बह रहा है। जहाँ एक और लोगो को पानी की किल्लत रहती है, लोगो को पीने के लिए पानी नसीब नही होता है, वही ऐसे दृश्य देखने को मिले तो यह एक दर्द का अनुभव करवाता है। यह पाइप लाइन कोई आम नही है, यह पाइप लाइन जलदाय की एक मुख्य लाइन है। इस प्रकार बहता पानी हज़ारों लोगो की प्यास बुझाने के काम आ सकता है। इस प्रकार बहता पानी लोगो के लिए भी समस्या का भी कारण बना है।लोगो ने बताया कि इस प्रकार पिने के पानी के व्यर्थ बहने को लेकर हमने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग को बार बार अवगत करवाने के बाद कल ही विभाग के कर्मचारियों ने इसे ठीक किया था। मगर विभाग के कर्मचारियों के ठीक करने के बाद ही ये पाइप लाइन वापस फट गई। और ये पाइप लाइन फटने के बाद फिर से विभाग को अवगत करवा दिया। मगर विभाग ने अभी तक कोई सकारात्मक कदम नही उठाया है। अब फिर से पिने का पानी व्यर्थ तो बह ही रहा है,साथ में मौहल्ले में कीचड़ भी फैला रहा है।अब इस प्रकार से ठीक करने के बाद भी लाइन का इस प्रकार फिर फटने से काम करने वालो लोगो और इसमे लगी सामग्री पर सवाल उठाने लाज़मी है। और विभाग को अवगत करवाने पर भी इस पर कोई सकारात्मक कदम न उठाने से विभाग की लापरवाही साफ नजर आ रही है।
[स्रोत-विनोद रुलानिया]