यह दृश्य है, राजगढ़ (सादुलपुर) में श्याम जी मंदिर के पीछे स्थित चौधरी कॉलनी का। इस दृश्य में हम साफ देख सकते है, कि किस प्रकार पानी व्यर्थ बह रहा है। जहाँ एक और लोगो को पानी की किल्लत रहती है, लोगो को पीने के लिए पानी नसीब नही होता है, वही ऐसे दृश्य देखने को मिले तो यह एक दर्द का अनुभव करवाता है। यह पाइप लाइन कोई आम नही है, यह पाइप लाइन जलदाय की एक मुख्य लाइन है। इस प्रकार बहता पानी हज़ारों लोगो की प्यास बुझाने के काम आ सकता है। इस प्रकार बहता पानी लोगो के लिए भी समस्या का भी कारण बना है।
[स्रोत-विनोद रुलानिया]