हर किसी की चाहत होती है कि वो सबसे खुबसूरत दिखे. इसके लिए महिलाएं तरह तरह प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल अपनी त्वचा पर करती है और हर वो कामयाब कोशिश करती है जिससे उनकी त्वचा और चेहरे में निखार आए. इसके अलावा कई महिलाएं पार्लर में जाकर घंटो घंटो समय गुजारती है, हालांकि कुछ समय के लिए उनकी त्वचा में निखार भी आ जाता है लेकिन इसके नुकशान भी हमारी त्वचा को आने वाले समय में देखने को मिलते है. लेकिन बात करें ब्यूटी की तो बहुत कम ऐसी महिलाएं है जिनको यह पता है की उनकी सुन्दरता का राज उनके घर में मौजूद है. आपको बताने में हमे जरा भी हिचक नहीं हो रही है कि इन चीजों के इस्तेमाल से कोई साइड इफेक्ट्स भी नहीं है. जी हाँ आज हम आपको टमाटर से बने ऐसे ही फेस मास्क के बारे बताने जा रहे है. इसे इस्तेमाल करने से आपका चेहरा खिल उठेगा और एक्ने जैसी समस्या भी दूर हो जाएगी. अच्छी बात यह है कि इस फेस मास्क को बनाकर आप अपने घर के फ्रिज में रख सकतें है और रोज़ाना इस्तेमाल कर सकतें है. तो आइये जाने कि टमाटर से बने फेस मास्क से अपने चेहरे पर निखार कैसे लायें.
• टमाटर और जैतून का तेल: अगर चेहरे पर एक्ने मार्क्स ने परेशान कर रखा है और पार्टियों में आप जाने से दर रहें है तो आपके लिए टमाटर और जैतून का तेल आपके लिए काफी फायदेमंद है. एक चम्मअच जैतून का तेल लेकर टमाटर के पल्पो में मिलाएं इस पैक को बनाने के बाद आप इससे अपने गर्दन और चेहरे पर अप्लाई करें और इससे 10 मिनट के छोड़ दें. इसके बाद इसका असर आपको धीरे धीरे खुद दिखने लगेगा.
• टमाटर और खीरे: इस फेस पैक को बनाने के लिए आपको टमाटर और खीरे को काटकर उसको पीस कर अच्छी तरह से मिला ले. ध्यान रहे यह फेस पैक आपकी त्वचा पर टैनिंग को हटाने में कारगर है. इस पेस्ट को बनाने के बाद अपने टैनिंग वाली जगह पर अप्लाई करें और सूखने के लिए झोड़ दें. इसके बाद ठन्डे पानी से धो लें.
• टमाटर और ओटस: एक चम्म च ओट्स और एक चम्मीच टमाटर पल्प लेकर उसमे शेहद मिलाये. इसके बाद इस मास्क को आप अपने चेहरे पर अप्लाई करें और सूखने के बाद इस मास्क को अपने चेहरे से धो लें. आपको बता दें इस मास्क को लगाने से चेहरे पर एक्ने भी नहीं होते है.
• टमाटर और शहद: इस मास्क को लगाने से आपकी ड्राई स्किन की प्रॉब्लम दूर हो सकती है. जी हाँ आधा कटोरी टमाटर का पल्पक लें, दो चम्मॉच शहद और एक चम्मेच नींबू का रस लेकर इस मिक्सचर को अपने चेहरे पर अप्लाई करें और कम से कम दस मिनट तक के लिए छोड़ दें. समय पूरा होने पर अपना चेहरा साफ़ अपनी से अच्छी तरह धो लें.
• टमाटर और एवाकाडो: इस मास्क को चेहरे पर लगाने से चेहरे पर चमक बनी रहती है. एक टमाटर के पल्पए लेकर उसमे एक एवाकाडो लेकर उसको पीस लेने के बाद दोनों को मिलाकर उसका पेस्ट बना लें. इसके बाद इस मास्क को चेहरे पर लगाएं.