मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर में पेट्रोल पंप पर खड़े एक तेल टैंकर में अचानक आग लग जाने से अफरा-तफरी मच गई बताया जा रहा है कि तेल टैंकर से पेट्रोल भरने के दौरान यह हादसा हुआ. आग लगते ही लोग इधर-उधर भागने लगे मगर इसी बीच ट्रक ड्राइवर ने जो किया वह वाकई तालियां बजाने लायक है.
पहले ट्रक ड्राइवर साजिद खान ने भी वहां से भागने की सोची मगर अपनी जान की परवाह न कर साजिद खान ने एक बड़े हादसे को टालने की सूची और एक खतरनाक को अंजाम दिया.
#WATCH A petrol tanker caught fire while it was being emptied at a petrol pump in MP's Narsinghpur. In an attempt to save lives, the truck driver drove the burning truck to a location away from the petrol pump. Truck driver suffered burns, admitted to hospital (25 March) pic.twitter.com/YBchJ5YsZh
— ANI (@ANI) March 26, 2018
साजिद खान ने टैंकर को वहां से सुरक्षित निकाल लिया और पेट्रोल पंप से करीब 5 किलोमीटर दूर खाली जगह पर ले जाकर कई लोगों की जान बचाई ऐसा करना काफी खतरनाक था क्योंकि तेज हवाओं के चलते आज पेट्रोल पंप तक भड़क सकती थी और विस्फोट होने से लोगों की जान जा.
#WATCH Truck driver Sajid who drove a burning petrol tanker truck away from a petrol pump in an attempt to save lives on 25th March, in Madhya Pradesh's Narsignhpur (Mobile phone footage, quality as incoming) pic.twitter.com/LfhZenBulW
— ANI (@ANI) March 26, 2018
साजिद खान ने इस दौरान कहीं नहीं रोका और उसे तेज भगाया टैंकर से पेट्रोल होने के कारण सड़क पर आज की एक लकीर बनती चली गई हालांकि ऐसा करने में ड्राइवर साजिद खान के हाथ-पैर झुलस गए हैं जिन्हें गोटे गांव के एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि दमकल गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर टैंकर में लगी आग पर काबू पा लिया.