फिर भी

Video: पेट्रोल टैंकर की आग से ड्राइवर के हाथ तो झुलसे मगर बच गई कई लोगों की जान

मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर में पेट्रोल पंप पर खड़े एक तेल टैंकर में अचानक आग लग जाने से अफरा-तफरी मच गई बताया जा रहा है कि तेल टैंकर से पेट्रोल भरने के दौरान यह हादसा हुआ. आग लगते ही लोग इधर-उधर भागने लगे मगर इसी बीच ट्रक ड्राइवर ने जो किया वह वाकई तालियां बजाने लायक है.fire

पहले ट्रक ड्राइवर साजिद खान ने भी वहां से भागने की सोची मगर अपनी जान की परवाह न कर साजिद खान ने एक बड़े हादसे को टालने की सूची और एक खतरनाक को अंजाम दिया.

साजिद खान ने टैंकर को वहां से सुरक्षित निकाल लिया और पेट्रोल पंप से करीब 5 किलोमीटर दूर खाली जगह पर ले जाकर कई लोगों की जान बचाई ऐसा करना काफी खतरनाक था क्योंकि तेज हवाओं के चलते आज पेट्रोल पंप तक भड़क सकती थी और विस्फोट होने से लोगों की जान जा.

साजिद खान ने इस दौरान कहीं नहीं रोका और उसे तेज भगाया टैंकर से पेट्रोल होने के कारण सड़क पर आज की एक लकीर बनती चली गई हालांकि ऐसा करने में ड्राइवर साजिद खान के हाथ-पैर झुलस गए हैं जिन्हें गोटे गांव के एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि दमकल गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर टैंकर में लगी आग पर काबू पा लिया.

Exit mobile version