मध्य प्रदेश: रेत माफिया का पर्दाफाश करने वाले पत्रकार की हत्या

मध्यप्रदेश के भिंड में एक ट्रक ने सरेआम एक पत्र को कुचल कर उसकी हत्या कर दी जी हां हत्या इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि यह एक एक्सीडेंट नहीं है. बताया जा रहा है कि जिस पत्रकार की हत्या हुई है उस पत्रकार ने रेत माफिया और पुलिस के संबंधों का पर्दाफाश किया था.Accident by Truckपर्दाफाश हो जाने के बाद रेत माफिया और पुलिस की किरकिरी चारों ओर मची हुई थी और इसी के चलते उसकी हत्या की गई है. मिली जानकारी के अनुसार पत्रकार शहर कोतवाली के पास से गुजर रहा था और तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने उसे बेरहमी से कुचल दिया.

पत्रकार को तुरंत मदद के लिए डायल 100 से अस्पताल पहुंचाया गया मगर ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इस पत्रकार का नाम संदीप शर्मा है और वह एक लोकल समाचार चैनल में काम करता था इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं और कहा है कि पत्रकारों की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है.

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि तत्कालीन अटेर एसडीओपी इंद्रवीर भदौरिया का रेत माफिया के साथ स्टिंग कर के चर्चा में आया था और उसे इस बात का पहले से अंदाजा था कि उसकी जान को खतरा है इस बात की जानकारी उसने पुलिस को भी दी थी मगर पुलिस ने उस पर किसी भी प्रकार की गंभीरता नहीं जताई.

पुलिस ने भी पत्रकार संदीप शर्मा की मौत को गंभीरता से लेते हुए एसआईटी गठित किया है और भिंड के एसपी प्रशांत खरे का कहना है कि धारा 304(A) के तहत मामले को दर्ज कर लिया गया है जिस ट्रक से उसका एक्सीडेंट हुआ है उसे सीज कर लिया गया है मगर ड्राइवर मौके से फरार हो गया की तलाश जारी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.