चूरू में शहीद ईश्वर सिंह की प्रतिमा का अनावरण

चूरू जिले की राजगढ़(सादुलपुर) तहसील के निकटवर्ती गांव मुंदी ताल के बेटे एवं 173 आर्टिलरी के 30 वर्षीय जवान ईश्वर सिंह 12 नवम्बर 2016 को शहीद हो गए थे। आज उनके पेतृक गांव मुदी ताल में शहीद ईश्वरसिंह धाणक की प्रतिमा का अनावरण राजस्थान के पंचायती राज मंत्री एवम चूरू विधायक मंत्री राजेन्द्रसिंह राठौड़ ने तथा तारानगर के विधायक गांधीवादी जयनारायण पूनियां सहित अन्य नेताओं ने किया।Shahid Ishwar Singh Statue in churuइस अवसर पर आयोजित शहीद सम्मान समारोह की शुरुआत पंचायती राज मंत्री राजेंद्र राठौड़ एवं अन्य अतिथियों के द्वारा शहीद की वीरांगना मंजीता देवी, माता सावित्री देवी तथा पिता जुगलाल का अभिनन्दन कर के किया। इस शहीद सम्मान समारोह में उपस्थित जन को पंचायती राज मंत्री सबोधित करते हुए कहा कि शेखावाटी क्षेत्र को वीर प्रसुताओं का क्षेत्र है और हमारे इस क्षेत्र में पैदा होने वाला हर दूसरे बच्चे का सेना में जाने का स्वप्न्न होता है। Shaheed ishwar singh statue in churuअपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि देश के लिए शहीद होने वालों का सम्मान एवं उनके परिजनों की देखभाल हमारा नेत्तिक कर्तव्य है। आज हमारे एक बेटे पर हम गौरव करते है। उन्होंने इस मौके पर शहीद ईश्वर सिंह के परिवार को एक साल होने के बाद भी राजस्थान सरकार के द्वारा शहीद परिवारों को दी जाने वाली सभी सुविधाएं नही मिलने पर मंत्री जी ने 2 महीने के अंदर सभी सुविधाएं देने का वायदा भी किया तथा गांव के विद्यालय का नाम शहीद ईश्वर सिंह के नाम पर रखने की बात की।

साथ ही अतिथियों के द्वारा मुन्दी ताल ग्राम पंचायत के तीन साल के विकास कार्यों के लेखे जोखे से सम्बन्धित स्मारिका का भी विमोचन भी इस समारोह में किया गया।

[स्रोत- विनोद रुलानिया]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.