भिलाई : केंद्रीय उप मुख्य श्रम आयुक्त एन के मंडल के दफ्तर में माइंस में कार्यरत सभी यूनियनों का नामांकन एवं आवश्यक दस्तावेज के परीक्षण पश्चात सभी यूनियनों द्वारा मांगे गए चुनाव चिन्हों को नियमानुसार आवंटित किया गया ।
राजहरा माइंस में सभी 6 यूनियन छत्तीसगढ़ माइंस श्रमिक संघ, छत्तीसगढ़ माइंस वर्कर्स यूनियन, इंटक, हिंदुस्तान स्टील एंप्लाइज यूनियन, खदान मजदूर संघ, मेटल माइंस वर्कर्स यूनियन एवं संयुक्त खदान मजदूर संघ चुनाव लड़ रहे हैं ।
वहीं नंदिनी माइंस में खदान मजदूर संघ, मेटल माइंस वर्कर्स यूनियन एवं संयुक्त खदान मजदूर संघ चुनाव लड़ रहे हैं तथा हिर्री माइंस में हिंदुस्तान स्टील एंप्लाइज यूनियन, खदान मजदूर संघ एवं संयुक्त खदान मजदूर संघ चुनाव मैदान में है ।
चुनाव चिन्ह हुए हैं आवंटित –
छत्तीसगढ़ माइंस श्रमिक संघ को झोपड़ी, छत्तीसगढ़ माइंस वर्कर्स यूनियन इंटक को मशाल, हिंदुस्तान स्टील एंप्लाइज यूनियन को दो पत्ती, खदान मजदूर संघ को चक्र मुष्टी धान की बाली, मेटल माइंस वर्कर्स यूनियन को तराजू एवं संयुक्त खदान मजदूर संघ को छतरी चुनाव चिन्ह आवंटित हुआ है ।
[स्रोत- घनश्याम जी.बैरागी]