शहीद दिवस के मौके पर राजगढ़ में निकली तिरंगा यात्रा

राजगढ़(सादुलपुर) में शहिद दिवस के मौके पर सर्व हिन्दु समाज के द्वारा शहर के मुख्य मार्गो से तिरंगा यात्रा निकाली गई । जिसमे विहिप, बजरंग दल के पधादिकारी एवम कार्यकत्ताओ के साथ सर्व हिन्दू समाज के लोग उपस्थित रहे।

Tri-color trip to Rajgarh on the occasion of martyr's day

इस तिरंगा यात्रा में शामिल सर्व हिन्दू समाज के लोगो ने कासगंज (उतर प्रदेश) में 26 जनवरी 2018 को तिरंगा यात्रा के दौरान ABVP के कार्यकर्ताओं का रास्ता अवरुद्ध करके तिरंगा यात्रा में शामिल युवको पर जिन लोगो ने तेजाब से हमला किया उन नामजद आरोपियो को गिरफ्तार करके उन्हें कड़ी से कड़ी सज़ा की मांग को लेकर प्रधानमंत्री के नाम उपखण्ड़ अधिकारी सुभाष कुमार को ज्ञापन सौपा।

हम यहा आपको अवगत करवाते चले की आज ही के दिन यानि 30 जनवरी 1948 के दिन नाथूराम गोडसे नामक युवक ने महात्मा गांधी की गोली मार कर हत्या कर दी थी। महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के रूप में 30 जनवरी को शहीद दिवस कहा जाता है। और उनकी समाधिस्थल को राजघाट के नाम से जाना जाता है।

यात्रा में विहीप के अध्यक्ष सुरेश फौजी, प्रखण्ड मंत्री प्रवीण सरदारपुरा, बजरंग दल सयोजक सुरेन्द्र जड़िया, गोपाल जोशी, सांवरमल प्रजापत, सोमवीर धनखड़, संदीप स्योरण, अनिल पुनिया, प्रमोद फगेड़िया, मनीष नेहरा, अजय, मैनपाल मांजू, विकाश सहारण, प्रदीप, राजेन्द्र पांडिया, उपेन्द्र पांडिया, जितेंद्र दाधीच, रोहित प्रधान, पीयूष शर्मा, अजित काधराण, मोनू जाखड़, सह सयोजक, अनिरुद राठौड़, सीताराम, अजित रामपुरा, मोहित तेतरवाल, गोपीराम, भालसिह, रामकिशन, अनिल बैरासरिया, अजय पंडित, सुनील यादव, नरेंद्र, यशपाल शर्मा, एडवोकेट महेन्द्र भामसी गोविन्द भोजक, मनोज शर्मा, गणेश वर्मा, राजपाल बिंजावास, डॉ रमेश सुबेसिंह, राकेश जांगिड़ व अन्य सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

[स्रोत- विनोद रुलानिया]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.