मोबाइल यूजर के लिए टॉप-3 ऑनलाइन रिचार्ज और बिल पेय ऐप

top 3 payment android app in hindi

वैसे तो इंडिया में बहुत सी रिचार्ज ऐप है लेकिन तीन ऐप जो इंडिया में सबसे ज्यादा यूज़ की जाती है हम आपको बताने जा रहे है. जैसा की हम जानते है कि 2016 में नोटबंदी के बाद डिजिटल पेमेंट का चलन बहुत तेजी से बढ़ा है और साथ ही बढ़ी है मोबाइल रिचार्ज एप्लीकेशन. नोटबंदी के दौर में Paytm ने बाजी मार ली लेकिन साथ में कुछ और ऐप है  जो बहुत ज्यादा यूज़ की जा रही हैं

1. Paytmtop 3 android app in hindi

Paytm को 2010 में विजय शेखर शर्मा ने बनाया था, जिसका हेडक्वॉटर नॉएडा (उ.प्र.) में स्थित है. शुरू-शुरू में ये एक मोबाइल,डिश रिचार्ज करने की एक वेबसाइट थी और कुछ समय बाद Paytm wallet के नाम से मोबाइल ऐप मार्किट में आया और धीरे-धीरे अपने इंटरनेट मार्किट में अपने पैर जमाये. 2016 में नोटबंदी के बाद डिजिटल पेमेंट का चलन बहुत तेजी से बढ़ा और उस दौरान Paytm ने बाजी मार ली है क्योकि इसे यूज़ करना बहुत ही आसान है. आज भारत में सबसे ज्यादा उपयोग होने वाला ऑनलाइन Payment gateway है. आज की तारीख में Paytm में 13000 से ज्यादा कर्मचारी काम करते है.

2. FreeCharge

top 3 android app in hindi

FreeCharge को अगस्त 2010 में कुणाल शाह और संदीप टंडन ने सुरु किया था जिसका हेडक्वाटर्र मुंबई (महाराष्ट्र) में स्थित है. शुरू-शुरू में ये भी कोई ज्यादा पॉपुलर नहीं था मगर धीरे-धीरे कुछ रुचिकर डिस्काउंट देकर या कैशबैक ऑफर देकर ग्राहकों को लुभाना शुरू किया और मार्किट में अपने कदम रखे. इसे भी यूज़ करना बहुत आसान है जिससे लोगो को ये काफी पसंद आई और इंटरनेट मार्किट में अपना दूसरा स्थान बनाये हुए है.

3. MobiKwik

top 3 android app in hindi MobiKwik न केवल एक मोबाइल और डिश रिचार्ज बल्कि बिजली और गैस का बिल जमा करने वाली ऐप है जो कि देखने और डिजाइन में Paytm और FreeCharge से काफी बेहतर है. इसकी शुरुआत बिपिन प्रीत सिंह, उपासना टाकू ने अप्रैल 2009 में की थी, इसका हेडक्वाटर्र गुड़गांव में है. ये ऐप्प भी अपने कैशबैक और नये-नये ऑफर के कारण काफी तेज़ी के साथ मार्किट में उभर के आयी है और यूज़ में भी काफी आसान है.

ये तीनो ऐप मोबाइल यूजर द्वारा सबसे ज्यादा यूज़ की जाती है. तीनो की ही अपनी अलग अलग विशेषताए है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.