वैसे तो इंडिया में बहुत सी रिचार्ज ऐप है लेकिन तीन ऐप जो इंडिया में सबसे ज्यादा यूज़ की जाती है हम आपको बताने जा रहे है. जैसा की हम जानते है कि 2016 में नोटबंदी के बाद डिजिटल पेमेंट का चलन बहुत तेजी से बढ़ा है और साथ ही बढ़ी है मोबाइल रिचार्ज एप्लीकेशन. नोटबंदी के दौर में Paytm ने बाजी मार ली लेकिन साथ में कुछ और ऐप है जो बहुत ज्यादा यूज़ की जा रही हैं
Paytm को 2010 में विजय शेखर शर्मा ने बनाया था, जिसका हेडक्वॉटर नॉएडा (उ.प्र.) में स्थित है. शुरू-शुरू में ये एक मोबाइल,डिश रिचार्ज करने की एक वेबसाइट थी और कुछ समय बाद Paytm wallet के नाम से मोबाइल ऐप मार्किट में आया और धीरे-धीरे अपने इंटरनेट मार्किट में अपने पैर जमाये. 2016 में नोटबंदी के बाद डिजिटल पेमेंट का चलन बहुत तेजी से बढ़ा और उस दौरान Paytm ने बाजी मार ली है क्योकि इसे यूज़ करना बहुत ही आसान है. आज भारत में सबसे ज्यादा उपयोग होने वाला ऑनलाइन Payment gateway है. आज की तारीख में Paytm में 13000 से ज्यादा कर्मचारी काम करते है.
2. FreeCharge
FreeCharge को अगस्त 2010 में कुणाल शाह और संदीप टंडन ने सुरु किया था जिसका हेडक्वाटर्र मुंबई (महाराष्ट्र) में स्थित है. शुरू-शुरू में ये भी कोई ज्यादा पॉपुलर नहीं था मगर धीरे-धीरे कुछ रुचिकर डिस्काउंट देकर या कैशबैक ऑफर देकर ग्राहकों को लुभाना शुरू किया और मार्किट में अपने कदम रखे. इसे भी यूज़ करना बहुत आसान है जिससे लोगो को ये काफी पसंद आई और इंटरनेट मार्किट में अपना दूसरा स्थान बनाये हुए है.
3. MobiKwik
ये तीनो ऐप मोबाइल यूजर द्वारा सबसे ज्यादा यूज़ की जाती है. तीनो की ही अपनी अलग अलग विशेषताए है.