मध्य में रहो

प्रस्तुत पंक्तियो में कवियत्री समाज को गुस्से का रहस्य बताने का प्रयास कर रही है वह कहती है कि ऐसा कोई इंसान नहीं जिसे गुस्सा न आता हो, कभी-कभी न गुस्सा करने वाला इंसान भी अपनी परिस्थिति से हार कर गुस्सा कर बैठता है। गुस्सा अगर बिन बात पर करा जाये तो वह घमंड या अहम का संकेत देता है।लेकिन अगर किसी को सही राह दिखाने में करा जाये तो वह मार्ग दर्शन कहलाता है। कोशिश करे की बिना गुस्सा करे आप अपनी बात रखे क्योंकि कोशिश करने वालो की कभी हार नहीं होती।

madh me rhoभागवत गीता, या बुद्धा के दिखाये मार्ग पर हर इंसान चल सकता है लेकिन संकल्प तो उसे ही लेना होगा , क्योंकि ज्ञान किसी को ज़बरदस्ती नहीं सिखाया जाता। हर दिन अच्छा और अच्छा बनने का संकल्प तो हमे ही लेना होगा। ईश्वर को अगर आप कुछ बहुत बड़ा दे सकते है तो उन्हें एक अच्छा इंसान बनकर दिखाये। गुस्सा करना एक बहुत ही आम बात है लेकिन बिना गुस्सा कर अपनी बात रखना ये बहुत कम लोग कर पाते है। याद रहे गुस्सा करने वाला हर इंसान बुरा नहीं होता हमे सबकी भावनाये समझनी होऊंगी, अच्छाई और बुराई हर एक इंसान के अंदर है अब ये आप पर निर्भर करता है आप किसे बढ़ाना चाहते हो। जीवन की लड़ाई खुदसे करो, अपने अंदर के गुस्से, चिड़चिड़ाहट, आलस आदी से कारों।अच्छा होने का ढोंग करना भी आपको कही लेकर नहीं जायेगा इसलिए मध्य में रहो।

अब आप इस कविता का आनंद ले।

किसी पर गुस्सा करने से पहले,
उसके क्रोध का कारण तो जानो।
हमेशा अपनी ही बोलते हो,
कभी दूसरे की भी व्यथा का कारण तो जानो।

किसी को गुस्सा करते देख,
उसके प्रति दिल में कभी गलत धारणा न बनाना।
उसकी भी कभी सुन कर,
उसे भी तुम प्यार से मनाना।

गुस्सा करने वाला प्रत्येक व्यक्ति,
दिल का बुरा नहीं होता।
दूसरे को दिखाने में सही मार्ग,
अक्सर वो भी गुस्सा करके रोता।

[ये भी पढ़ें : अच्छा तो अच्छा ही रहेगा, युग चाहे जो भी हो]

गुस्से में छुपा प्यार,
हर एक को आसानी से नहीं दिखता।
लिखा है ये सब ज्ञानों की किताबों में,
मगर आज तो ज्ञान, मुफ्त में भी नहीं बिकता।

गुस्सा करने वाला,गुस्सा करके,
अपनी दिल की पीड़ा को बताता है।
उसका हाले दिल,
दुनियाँ को असानी से पता चल जाता है।

[ये भी पढ़ें : इस मन को शांत कर, सही गुरु को पहचानों]

अपने गुस्से पर विराम लगाना,
हर एक के बस की बात नहीं।
लेकिन जिसने मारी प्यार की ठोकर,
उसका भी इतिहास में कही नाम नहीं।

गुस्सा कर, किसीको गुस्सा दिलाना,
होता है असान।
मध्य में कही आकर,
बहुत से लोगों ने बनाई अपनी पहचान।

धन्यवाद, कृप्या आप ये कविता बहुत लोगो तक पहुँचाये जिससे बहुत लोग सही ज्ञान तक पहुँचे। हमारी सोच ही सब कुछ है हम जैसा सोचते है वैसे ही बन जाते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.