210 POSTS
ये जीवन बहुत ही अनमोल है इसे यू ही गवाना नहीं चाहिए, ज़िन्दगी से जुड़े हर छोटे से छोटे विषय पर 5 सालो से लिखती आ रही है. मेरा सपना है दुनियाँ में एक अनोखी कवियत्री के नाम से जानी जाऊ. मात्रभाषा के प्रति प्रेम इतना प्रबल है हिन्दी में ज़्यादा शिक्षा न ग्रहण करने के बाद भी अपने भावों को हिन्दी में ही व्यक्त करना पसंद करती हूँ.