चुरू जिले की राजगढ़ (सादुलपुर) तहसील के गांव गालड़ की बेटी, खेल जगत की उदीयमान प्रतिभा, जूनियर हाॅकी की अन्तरराष्ट्रीय खिलाड़ी सोनिका टांडी के श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए हार्दिक बधाईयां,एवं भारतीय हॉकी टीम को जीत के लिए बहुत बहुत बधाई। सोनिका को प्रगतिशील उज्जवल भविष्य के लिए मंगलकामनाएं। 5 नवम्बर चीन के साथ हुए मुकाबले के बाद भारत को मिली विजयश्री में हमारी बेटी सोनिका ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।इससे पूर्व सिंगापुर को परास्त कर जीत हासिल करने में भी सोनिका के द्वारा किया गया गोल भी कम महत्वपूर्ण नहीं रहा। गालड़ निवासी दौलतराम टांडी की पुत्री सोनिका ने प्राथमिक स्तर तक की शिक्षा गांव में प्राप्त की तथा इसके बाद हिसार (हरियाणा) चली गई, जहां पर अध्ययनरत है। अपने अध्ययन काल में इससे भी पूर्व अनेकों बार राज्य तथा राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अपनी काबिलियत का लोहा मनवा चुकी सोनिका 22 अक्टूबर से स्पेन में चल रही चैम्पियनशिप में भारतीय जूनियर महिला हाॅकी टीम की खिलाड़ी है। वह अब 2018 में होने वाले हॉकी विश्व कप में भारतीय महिला टीम में खेलेगी.
इस प्रकार की प्रतिभाशाली बालिका समाज में दूसरी बालिकाओं के लिए भी आदर्श बनती है और बालिकाओं के लिए प्रेरणा बनती है,जिससे बालिकाए खेल जगत एवं अन्य कार्य में उच्चतम शिखर तक पहुच सकती है। सोनिका के लिए असिमित शुभकांक्षाओं के साथ यही कामना है, दुआएं है कि भविष्य में ओलम्पिक खेलों में भी भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए सफलता के उच्चतम शिखर तक पहुंचाने में कामयाब हो। अपनी इसी लग्न, मेहनत जज्बे के साथ खेले और अपने देश,राज्य, जिले, तहसील, गाँव का नाम रोशन करे।
[स्रोत- विनोद रुलानिया]