रशीद खान को क्रिकेट जगत में अब हर कोई पहचाने लगा है. रशीद खान अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के सबसे महत्वपूर्ण गेंदबाज़ बन चुके है. रशीद खान ने डेजर्ट टी -20 लीग में अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. रशीद खान को गेंदबाजी में शाहिद अफरीदी पसंद है और बल्लेबाज़ी में विराट कोहली. हाल ही में रशीद खान को आईपीएल में रिकॉर्ड 4 करोड़ रूपए में ख़रीदा गया था. यह है लेग स्पिनर राशिद खान के बारे में कुछ दिलचस्प तथ्य.
सबसे कम उम्र में अफगानिस्तान के लिए टी20 खेलने वाले
रशीद खान ने सिर्फ 17 साल की उम्र में अफगानिस्तान के लिए टी20 मैच खेला. ऐसा करके वह अफगानिस्तान के लिए सबसे कम उम्र में अंतर्राष्ट्रीय टी 20 खेलने वाले खिलाड़ी बन गए.
आईसीसी U19 विश्व कप में अपने देश के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज
रशीद खान वर्ष 2016 के u19 विश्व कप में संयुक्त रूप से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. 18 वर्षीय नवीन-उल-हक और करीम जानत ने उनके बराबर 6 मैच में 10 विकेट लिए थे.
बड़े मैच के खिलाड़ी
रशीद खान हमेशा से ही बड़े मैच के खिलाडी रहे है. उनका मानना है की दवाब की स्तिथि में उनका खेल और निखर कर बाहर आता है. रशीद ने हाल ही में अफगानिस्तान को डेजर्ट टी 20 लीग जिताने में अहम भूमिका निभाई. खान ने इस लीग में 5 मैचों में 9 विकेट लिए.
17 साल की उम्र में वनडे कैरियर की शुरुआत
रशीद खान ने अपने वनडे कैरियर की शुरुआत सिर्फ 17 साल की उम्र में की थी और वो ऐसा करके अफगानिस्तान के लिए अंतर्राष्ट्रीय मैचों में खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए. वनडे कैरियर से सात दिन पहले ही उन्होंने ने अपने अंतर्राष्ट्रीय टी20 करियर की शुरुआत की थी. रशीद खान ने अपने पहले वनडे मैच में सिर्फ एक विकेट लिया था वो भी ज़िम्बाब्वे के खिलाफ.