सट्टा बाजार की यूपी चुनाव में एंट्री

Speculative market entry in UP election

यूपी विधानसभा चुनाव में छठे चरणों के लिए वोटिंग होने वाली है, कहा जाता है की दिल्ली की सत्ता यूपी चुनाव ही निर्धारित करती है इसलिए सभी पार्टियां इस चुनाव में दम लगाकर प्रचार कर रही हैं, जहां कार्यकर्ता, मंत्री अपनी पार्टी को जीताने के लिए जान लगाकर काम कर रहे हैं वहीं इस चुनाव में सट्टा बाजार भी घुस चुका है, क्योंकि यूपी चुनाव राजनीति के लिए हमेशा रोमांच ही होता है जिसमें आम जनता काफी रुची लेती है.

सट्टा बाजार की अगर माने तो बाजार में लग रहे दांवों के बीच बीजेपी अपने विरोधियों पर भारी पड़ रही है, सट्टेबाजों का दावा है कि महाराष्ट्र म्युनिसिपल के चुनाव में शानदार प्रदर्शन के बाद सट्टा बाजार में बीजेपी के बहुमत के नजदीक आने पर दांव लग रहा है.

सट्टेबाजों के मुताबिक अब तक पांच चरणों के बीजेपी के 180 सीट जीतने का अनुमान लगाया जा रहा है फिलहाल यूपी में 403 विधानसभा सीटों में बीजेपी के 180 सीट जीतने पर 1:1 का भाव चल रहा है, इसके मुताबिक अगर बीजेपी 180 सीट जीतने में कामयाब रही तो उसकी जीत पर दांव लगाने वाले को दोगुना फायदा होगा, सट्टाबाजार की माने तो समाजवादी पार्टी 150 से अधिक सीटें जीत पाएगी.

सट्टेबाजों का कहना है कि वे यूपी में वोटिंग के शिफ्ट होने के गवाह रहे हैं, देखने की बात यह है की कोई भी पार्टी जीते मगर सट्टा बाजार का ध्यान इस चुनाव में आना यह दिखाता है की लोगों की इस चुनाव में कितनी रुची है, 11 मार्च के रिजल्ट का अब इंतजार है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.