11 अप्रैल को पिलानी पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली जिसमे पिलानी पुलिस ने राजगढ़ (सादुलपुर) के न्यायालय परिसर में हुए बहुचर्चित अजय जैतपुरा हत्याकांड में लिप्त आरोपी बलकेश पिलानी पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार झुंझुनूं के पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल के निर्देशन में अपराधियो की धरपकड़ अभियान के अंतर्गत पिलानी पुलिस को यह महत्वपूर्ण बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। पिलानी थानाधिकारी मदन लाल कड़वासरा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पिलानी में कुख्यात अपराधी बलकेश जाट को अवैध ऑटोमेटिक पिस्तौल सहित धर दबोचा, जिसके खिलाफ आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज किया गया है।
गौरतलब है कि बलकेश राजगढ़ कोर्ट में दिनदहाड़े हुए सनसनीखेज अजय जैतपुरा हत्याकांड का एक मुख्य आरोपी है। कुख्यात संपत नेहरा गैंग ने दिन दहाड़े न्यायालय में गोलियाँ मारकर जैतपुरा की हत्या कर दी थी।
उसी हत्याकांड में बलकेश नामजद अपराधी है। माना जा रहा है कि इस गिरफ्तारी से कई आपराधिक राज खुलने की संभावना है। इससे पहले भी एक अपराधी जो इस हत्याकांड से जुड़ा हुआ था, उसकी गिरफ्तारी हो चुकी है।
[स्रोत- विनोद रुलानिया]