कल राजस्थान में सबसे ज्यादा कुछ जला है, तो वो है, राजस्थान की मुख्यमंत्री श्रीमती वंसुधरा राजे के पुतले। किसान सभा के नेताओ की गिरफ्तारी के विरोध में आज लगभग हर गांव-कस्बे, शहर में वंसुधरा राजे के पुतले की होली जलाई गई। मुख्यमंत्री वंसुधरा के पुतले जलाने का कार्य सुबह से लेकर रात तक जारी रहा। उन्ही पुतला दहन की कुछ तस्वीरे हम आपके साथ साझा कर रहे है।22 फरवरी को किसान अखिल भारतीय किसान सभा के नेतृत्व में 50,000₹ तक का प्रत्येक किसान का कर्ज माफ हो, आवारा पशुओं से खेती की रक्षा, व्रद्ध पेंशन, फसल क्लेम जैसी मागो को लेकर किसान जयपुर कूच कर विधानसभा को घेरने वाले थे।
परंतु इस कूच को रोकने के लिए सरकार ने 20 फरवरी को ही सायकल से किसान सभा के नेताओ की गिरफ्तारियां शुरू कर दी। इससे प्रदेश के किसान नाराज़ हो गए और वंसुधरा सरकार के पुतले फूंकने लग गए और ये पुतले फूंकने का काम देर रात तक चलता रहा।
हालाँकि किसान सभा के जो किसान नेता अभी गिरफ्तारी से बचे है, उन्होंने Social Media पर जयपुर कूच यथावत रहने की जानकारी देते हुए Video डाले है।
[स्रोत- विनोद रुलानिया]